नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने शाहीन बाग में सीएए पर जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर फिर निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार को कहा, '11 फरवरी को नतीजे आते-आते ही शाहीन बाग साफ होना शुरू हो जाएगा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं.'
दरअसल ठाकुर ने पिछले हफ्ते रिठाला विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से विवादित नारा लगवाया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने 72 घंटे तक चुनाव प्रचार करने से उन पर प्रतिबंध लगा दिया था.
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ सोमवार को विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में भी जमकर नारा लगाया गया था. वह बोलने के लिए जैसे ही खड़े हुए थे, विपक्षी सांसदों ने 'गोली मारना बंद करो' के नारे लगाने शुरू कर दिए थे.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली को उलझाने वाली नहीं सुलझाने वाली राजनीति चाहिए : पीएम मोदी
बता दें कि दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होना है और 11 फरवरी को मतगणना होगी. इस बार आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. 'आप' जहां 2015 का परिणाम दोहारने के चक्कर में है, वहीं भाजपा दो दशक से सत्ता की दूरी मिटाने में लगी है. हालांकि कांग्रेस शीला दीक्षित के नहीं होने के कारण इस विधानसभा चुनाव की लड़ाई में पिछड़ती दिख रही है.