ETV Bharat / bharat

शाह करेंगे पश्चिम बंगाल का दौरा, विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा

अमित शाह पांच-छह नवंबर को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

amit
amit
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:00 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की प्रदेश इकाई में उत्साह भरने के इरादे से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पांच नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर यहां आएंगे और पार्टी के संगठन स्तर के मामलों की समीक्षा करेंगे.

गत शुक्रवार देर रात हुए घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल में भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छह नवंबर को राज्य का दौरा करने का कार्यक्रम रद्द हो गया है.

उन्होंने कहा, जेपी नड्डा का दौरा फिलहाल रद्द किया गया है और फैसला किया गया है अमित शाह पांच नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल आएंगे.

बसु ने कहा, पांच नवंबर को उनके मेदिनीपुर सांगठनिक जिला जाने की उम्मीद है और उसके अगले दिन वह राज्य के पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे. अभी उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव होने के बाद अगला चुनावी आखाड़ा पश्चिम बंगाल है, जहां पर अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.

पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शाह संगठन के विभिन्न पहलुओं को देखेंगे और आगामी विधानसभा के मद्देनजर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

पढ़ें :- उत्तर बंगाल के एक महीने के दौरे पर गवर्नर धनखड़

उन्होंने कहा, इस दौरे के दौरान मुख्यत: चर्चा होगी और वह कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं.

सूत्रों ने बताया कि शाह इस दौरे में विजयवर्गीय, पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ-साथ बूथ और जिला स्तर के नेताओं के साथ संवाद करेंगे.

अमित शाह ने इस साल पश्चिम बंगाल में डिजिटल रैली को संबोधित किया था, लेकिन लॉकडाउन के बाद राज्य का यह पहला दौरा होगा. शाह आखिरी बार एक मार्च को बंगाल गए थे.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की प्रदेश इकाई में उत्साह भरने के इरादे से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पांच नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर यहां आएंगे और पार्टी के संगठन स्तर के मामलों की समीक्षा करेंगे.

गत शुक्रवार देर रात हुए घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल में भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छह नवंबर को राज्य का दौरा करने का कार्यक्रम रद्द हो गया है.

उन्होंने कहा, जेपी नड्डा का दौरा फिलहाल रद्द किया गया है और फैसला किया गया है अमित शाह पांच नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल आएंगे.

बसु ने कहा, पांच नवंबर को उनके मेदिनीपुर सांगठनिक जिला जाने की उम्मीद है और उसके अगले दिन वह राज्य के पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे. अभी उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव होने के बाद अगला चुनावी आखाड़ा पश्चिम बंगाल है, जहां पर अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.

पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शाह संगठन के विभिन्न पहलुओं को देखेंगे और आगामी विधानसभा के मद्देनजर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

पढ़ें :- उत्तर बंगाल के एक महीने के दौरे पर गवर्नर धनखड़

उन्होंने कहा, इस दौरे के दौरान मुख्यत: चर्चा होगी और वह कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं.

सूत्रों ने बताया कि शाह इस दौरे में विजयवर्गीय, पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ-साथ बूथ और जिला स्तर के नेताओं के साथ संवाद करेंगे.

अमित शाह ने इस साल पश्चिम बंगाल में डिजिटल रैली को संबोधित किया था, लेकिन लॉकडाउन के बाद राज्य का यह पहला दौरा होगा. शाह आखिरी बार एक मार्च को बंगाल गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.