ETV Bharat / bharat

उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 8:30 PM IST

अभिनेत्री कंगना रनौत के ब्रांदा स्थित दफ्तर पर बीएमसी ने आज कारवाई की. इसी बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार उद्धव ठाकरे से मिलने उनके सरकारी आवास वर्षा बंग्ला पहुंचे हैं. इससे पहले राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि कंगना की टिपप्णी को अनुचित महत्व दिया जा रहा है. इसके अलावा कांग्रेस नेता संजय निरुपम में भी बीएमसी की कारवाई पर सवाल उठाए हैं. बता दें कि कंगना मुंबई पहुंच चुकी हैं. पढ़ें विस्तार से...

राकांपा प्रमुख शरद पवार
राकांपा प्रमुख शरद पवार

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने वर्षा बंग्ला पहुंचे हैं. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस दौरान वह उद्धव ठाकरे से कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई की चर्चा कर सकते हैं. इससे पहले पवार ने अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर पर की गई बीएमसी की कार्रवाई को गैर-जरूरी बताया है.

उन्होंने कहा कि कंगना के बयानों को बेवजह महत्व दिया जा रहा है. पवार ने कहा कि इन लोगों का प्रचार नहीं करना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कंगना के दफ्तर पर कारवाई होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कंगना का दफ्तर को अवैध था या उसे तोड़ना अवैध था. साथ ही कहा कि कहीं एक दफ्तर के चक्कर में शिवसेना का डिमॉलिशन न शुरू हो जाए!.

संजय निरुपम
संजय निरुपम का ट्वीट.

पवार ने कहा कि लोग उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस सप्ताह के शुरू में मिली धमकी को वह गंभीरता से नहीं लेते हैं. कंगना हाल ही में उस समय विवादों में घिर गईं जब उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की और कहा कि उन्हें नगर की पुलिस से ज्यादा डर लगता है.

पवार ने संवाददाताओं से कहा, 'हम ऐसे बयान देने वालों को अनुचित महत्व दे रहे हैं. हमें देखना होगा कि लोगों पर इस तरह के बयानों का क्या प्रभाव पड़ता है.'

उन्होंने कहा, 'मेरी राय में, लोग (ऐसे बयानों को) गंभीरता से नहीं लेते हैं.'

पवार ने कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई के लोगों को राज्य और नगर की पुलिस के काम के संबंध में वर्षों का अनुभव है.

उन्होंने कहा, 'वे (लोग) पुलिस के काम को जानते हैं. इसलिए हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है कि कोई क्या कहता है.'

यह भी पढ़ें- उद्धव आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा : कंगना

हाल ही में मिली धमकी के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, 'मुझे अभी-अभी धमकी भरे कॉल का रिकॉर्ड दिया गया है और कॉल कहां से किए गए थे. विगत में भी मुझे कॉल आए हैं. हम इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं.'

संजय निरुपम ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कंगना के दफ्तर पर कारवाई होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,'कंगना का ऑफिस अवैध था या उसे डिमॉलिश करने का तरीका? क्योंकि हाई कोर्ट ने कार्रवाई को गलत माना और तत्काल रोक लगा दी. पूरा एक्शन प्रतिशोध से ओत-प्रोत था, लेकिन बदले की राजनीति की उम्र बहुत छोटी होती है. कहीं एक ऑफिस के चक्कर में शिवसेना का डिमॉलिशन न शुरू हो जाए!.

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने वर्षा बंग्ला पहुंचे हैं. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस दौरान वह उद्धव ठाकरे से कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई की चर्चा कर सकते हैं. इससे पहले पवार ने अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर पर की गई बीएमसी की कार्रवाई को गैर-जरूरी बताया है.

उन्होंने कहा कि कंगना के बयानों को बेवजह महत्व दिया जा रहा है. पवार ने कहा कि इन लोगों का प्रचार नहीं करना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कंगना के दफ्तर पर कारवाई होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कंगना का दफ्तर को अवैध था या उसे तोड़ना अवैध था. साथ ही कहा कि कहीं एक दफ्तर के चक्कर में शिवसेना का डिमॉलिशन न शुरू हो जाए!.

संजय निरुपम
संजय निरुपम का ट्वीट.

पवार ने कहा कि लोग उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस सप्ताह के शुरू में मिली धमकी को वह गंभीरता से नहीं लेते हैं. कंगना हाल ही में उस समय विवादों में घिर गईं जब उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की और कहा कि उन्हें नगर की पुलिस से ज्यादा डर लगता है.

पवार ने संवाददाताओं से कहा, 'हम ऐसे बयान देने वालों को अनुचित महत्व दे रहे हैं. हमें देखना होगा कि लोगों पर इस तरह के बयानों का क्या प्रभाव पड़ता है.'

उन्होंने कहा, 'मेरी राय में, लोग (ऐसे बयानों को) गंभीरता से नहीं लेते हैं.'

पवार ने कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई के लोगों को राज्य और नगर की पुलिस के काम के संबंध में वर्षों का अनुभव है.

उन्होंने कहा, 'वे (लोग) पुलिस के काम को जानते हैं. इसलिए हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है कि कोई क्या कहता है.'

यह भी पढ़ें- उद्धव आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा : कंगना

हाल ही में मिली धमकी के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, 'मुझे अभी-अभी धमकी भरे कॉल का रिकॉर्ड दिया गया है और कॉल कहां से किए गए थे. विगत में भी मुझे कॉल आए हैं. हम इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं.'

संजय निरुपम ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कंगना के दफ्तर पर कारवाई होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,'कंगना का ऑफिस अवैध था या उसे डिमॉलिश करने का तरीका? क्योंकि हाई कोर्ट ने कार्रवाई को गलत माना और तत्काल रोक लगा दी. पूरा एक्शन प्रतिशोध से ओत-प्रोत था, लेकिन बदले की राजनीति की उम्र बहुत छोटी होती है. कहीं एक ऑफिस के चक्कर में शिवसेना का डिमॉलिशन न शुरू हो जाए!.

Last Updated : Sep 9, 2020, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.