पुणे: पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश का एक कलाकार उनके घर-घर जा रहा है. संगीतकार उमेश गोपीनाथ जाधव शहीदों के परिवारों से मुलाकात कर उस जगह की मिट्टी इकट्ठी कर रहे हैं.
उमेश ने बताया कि वे शहीदों के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात कर रहे हैं, साथ ही उनके गांव-शहर की मिट्टी भी अपने साथ रख रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि वे पुलवामा में शहीदों की याद में इस मिट्टी से भारत का नक्शा बनाएंगे. उमेश कर्नाटक के मण्डया जिले के रहने वाले हैं.
उमेश ने आगे बताया कि वे इस हमले के एक साल होने पर पुलवामा पहुंचेंगे और शहीदों के गांव-शहर से इकट्ठी की हुई मिट्टी से भारत का नक्शा बनाएंगे. उन्होंने अपना कार पर लिखा है कि शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हों और देश की सेना का समर्थन करें. इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी कार पर तिरंगा और अन्य देशभक्ति से जुड़ी चीजें बनवा रखी हैं.
पढ़ें-दिव्यांग बच्चे को खाना खिलाने दिखे CRPF जवान, पुलवामा हमले में बाल-बाल बचे थे इकबाल
बता दें, 14 फरवीर 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. भारत ने जवाबी करते हुए 26 फरवरी को बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर जैश के आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया था.