नई दिल्ली: ब्रिटिश उच्चायुक्त ने उम्मीद जताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र जल्द ही मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर देगा. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान द्वारा अपने यहां आतंकी गुटों के खिलाफ ठोस कार्रवाई किए जाने की भी बात कही.
ब्रिटिश उच्चायुक्त के सर डोमिनिक एसकीथ ने पुलवामा हमले और उसके बाद के घटनाक्रमों को लेकर भी बात कही. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के बाद ब्रिटेन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने में अहम भूमिका निभाई है.
अजहर को एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने के बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होनें कहा कि हम चीन की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि चीन इस फैसले का विरोध कर रहा है.
पढ़ें- ब्रिटेन के टाटा स्टील प्लांट में हुए तीन धमाके, 2 लोग घायल
गौरतलब है कि पिछले महीने चीन ने आतंकी अजहर मसूद के लिए सहमति नहीं दिखाई थी. इसके पहले चीन ने आतंकी अजहर मसूद को आतंकी सूची में डालने का विरोध किया और ऐसा देश ने चौथी बार किया था.
उन्होनें आगे कहा कि ब्रिटेनअजहर को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने का समर्थन करता है. उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस मुद्दे पर निष्कर्ष निकलेगा.