ETV Bharat / bharat

यूजीसी ने यूजी-पीजी कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के दिए निर्देश - शैक्षणिक कैलेंडर

यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए यूजी और पीजी प्रोग्राम में प्रोविजनल प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.

ug-pg-courses
यूजी-पीजी कोर्स
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 5:45 PM IST

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों को शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए अंडरग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) प्रोग्राम में प्रोविजनल प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त, 2020 को समाप्त हो गई है और आयोग ने कॉलेजों को 30 सितंबर, 2020 तक प्रोविजनल अलॉटमेंट पूरा करने के लिए कहा है.

प्रोविजनल एडमिशन
प्रोविजनल अलॉटमेंट प्रक्रिया यूजीसी द्वारा जारी की गई अधिसूचना के तहत पूरी की जाएगी, जिसमें कहा गया है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो प्रवेश दिए जा सकते हैं और योग्यता से संबंधित दस्तावेज अंतिम तिथि तक स्वीकार किए जाएंगे.

कोरोना महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालयों के लिए परीक्षा और शैक्षणिक कैलेंडर के संशोधित दिशानिर्देशों में सितंबर 2020 के अंत तक अंतिम वर्ष/सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें- सीबीएसई 12वीं पुनर्मूल्यांकन परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

विश्वविद्यालयों और संस्थानों को छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए सलाह दी गई है कि छात्र 30 सितंबर, 2020 के बाद भी यूजीसी के नियमों के अनुसार शैक्षणिक प्रवेश के लिए पात्रतापूर्ण प्रवेश जारी रखें, जब तक यूजीसी द्वारा शैक्षणिक कैलेंडर पर संशोधित दिशानिर्देश जारी नहीं किया जाता है.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के अनिवार्य रूप से अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने के फैसले को बरकरार रखा है. सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि राज्य सरकारें आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत परीक्षा रद्द कर सकती है, लेकिन छात्रों को प्रमोट नहीं किया जा सकता है.

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों को शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए अंडरग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) प्रोग्राम में प्रोविजनल प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त, 2020 को समाप्त हो गई है और आयोग ने कॉलेजों को 30 सितंबर, 2020 तक प्रोविजनल अलॉटमेंट पूरा करने के लिए कहा है.

प्रोविजनल एडमिशन
प्रोविजनल अलॉटमेंट प्रक्रिया यूजीसी द्वारा जारी की गई अधिसूचना के तहत पूरी की जाएगी, जिसमें कहा गया है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो प्रवेश दिए जा सकते हैं और योग्यता से संबंधित दस्तावेज अंतिम तिथि तक स्वीकार किए जाएंगे.

कोरोना महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालयों के लिए परीक्षा और शैक्षणिक कैलेंडर के संशोधित दिशानिर्देशों में सितंबर 2020 के अंत तक अंतिम वर्ष/सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें- सीबीएसई 12वीं पुनर्मूल्यांकन परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

विश्वविद्यालयों और संस्थानों को छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए सलाह दी गई है कि छात्र 30 सितंबर, 2020 के बाद भी यूजीसी के नियमों के अनुसार शैक्षणिक प्रवेश के लिए पात्रतापूर्ण प्रवेश जारी रखें, जब तक यूजीसी द्वारा शैक्षणिक कैलेंडर पर संशोधित दिशानिर्देश जारी नहीं किया जाता है.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के अनिवार्य रूप से अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने के फैसले को बरकरार रखा है. सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि राज्य सरकारें आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत परीक्षा रद्द कर सकती है, लेकिन छात्रों को प्रमोट नहीं किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.