ETV Bharat / bharat

उदित राज ने नकारा ईडी का दावा, बोले- पीएफआई से कोई लेना-देना नहीं - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शुक्रवार को ईडी ने गृह मंत्रालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस नेता उदित राज के तार पीएफआई से जुड़े हुए हैं.

etvbharat
उदित राज
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:09 AM IST

नई दिल्ली : हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ईडी ने गृह मंत्रालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस नेता उदित राज के तार पीएफआई से जुड़े हुए हैं.

हालांकि उदित राज ने ईडी के इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि उनका पीएफआई से कोई लेना-देना नहीं है.

उदित राज का बयान.

ईडी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की फंडिंग को लेकर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें ऐसा कहा गया है कि पीएफआई के दिल्ली अध्यक्ष मोहम्मद परवेज अहमद से संजय सिंह और उदित राज लगातार सम्पर्क में रहते थे. इसे सिरे से नकारते हुए उदित राज ने कहा कि वह केवल एक बार सीएए के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में गए थे और वहां उनकी कई लोगों से मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा सकता है कि पीएफआई के अध्यक्ष भी उन्हीं लोगों में से एक हों,

शाहीन बाग पर राजनीति
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शाहीन बाग का प्रदर्शन सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए एक चुनावी मुद्दा बन गया है. इस प्रदर्शन को लेकर कई नेताओं के विवादित बयान आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह का भी नाम जुड़ गया है. शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन को लेकर एक विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा कि उस जगह सुसाइड बॉम्बर्स का जत्था बनता जा रहा है.

पढ़ें : भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है प्रवर्तन निदेशालय : पीएफआई

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में उदित राज ने उल्टा बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर यह सच है तो बीजेपी की अपनी कार्यकर्ता गुंजन कपूर, जिसको खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फॉलो करते हैं, भी सुसाइड बॉम्बर्स बनने के लिए ही बुर्का पहनकर शाहीन बाग में गई होगी. यह सब काम बीजेपी सरकार खुद करती है और अभी आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए ही हिन्दू-मुस्लिम को बांटने का काम भी वह कर रही है.'

राहुल गांधी के भाषण पर बवाल
दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि 6 महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे क्योंकि इस देश के युवा उनको डंडे मारेंगे. इस बयान के बाद राहुल गांधी का जमकर विरोध हुआ, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसके बाद भी अपने नेता का साथ देते हुए कहा कि इस देश के युवा बेरोजगारी से ग्रस्त हैं, जिसकी जिम्मेदार मोदी सरकार ही है.

उदित राज का बयान.

पढ़ें : मोदी को छह महीने बाद 'डंडा' मारेंगे युवा, शाह का भाषण 'कूड़ा' : राहुल

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, 'इस देश का युवा जाग रहा है और बेरोजगारी का भयंकर शिकार है. मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था. इसके उलट उसने एक करोड़ नौकरियां छीन ली. यानी कि देश में तीन करोड़ नौकरियों का अभाव है. ऐसी परिस्थिति में युवा क्या उनका स्वागत करेंगे? इसी डर से वह मीडिया का सामना भी नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनके पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है.'

नई दिल्ली : हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ईडी ने गृह मंत्रालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस नेता उदित राज के तार पीएफआई से जुड़े हुए हैं.

हालांकि उदित राज ने ईडी के इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि उनका पीएफआई से कोई लेना-देना नहीं है.

उदित राज का बयान.

ईडी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की फंडिंग को लेकर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें ऐसा कहा गया है कि पीएफआई के दिल्ली अध्यक्ष मोहम्मद परवेज अहमद से संजय सिंह और उदित राज लगातार सम्पर्क में रहते थे. इसे सिरे से नकारते हुए उदित राज ने कहा कि वह केवल एक बार सीएए के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में गए थे और वहां उनकी कई लोगों से मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा सकता है कि पीएफआई के अध्यक्ष भी उन्हीं लोगों में से एक हों,

शाहीन बाग पर राजनीति
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शाहीन बाग का प्रदर्शन सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए एक चुनावी मुद्दा बन गया है. इस प्रदर्शन को लेकर कई नेताओं के विवादित बयान आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह का भी नाम जुड़ गया है. शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन को लेकर एक विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा कि उस जगह सुसाइड बॉम्बर्स का जत्था बनता जा रहा है.

पढ़ें : भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है प्रवर्तन निदेशालय : पीएफआई

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में उदित राज ने उल्टा बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर यह सच है तो बीजेपी की अपनी कार्यकर्ता गुंजन कपूर, जिसको खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फॉलो करते हैं, भी सुसाइड बॉम्बर्स बनने के लिए ही बुर्का पहनकर शाहीन बाग में गई होगी. यह सब काम बीजेपी सरकार खुद करती है और अभी आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए ही हिन्दू-मुस्लिम को बांटने का काम भी वह कर रही है.'

राहुल गांधी के भाषण पर बवाल
दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि 6 महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे क्योंकि इस देश के युवा उनको डंडे मारेंगे. इस बयान के बाद राहुल गांधी का जमकर विरोध हुआ, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसके बाद भी अपने नेता का साथ देते हुए कहा कि इस देश के युवा बेरोजगारी से ग्रस्त हैं, जिसकी जिम्मेदार मोदी सरकार ही है.

उदित राज का बयान.

पढ़ें : मोदी को छह महीने बाद 'डंडा' मारेंगे युवा, शाह का भाषण 'कूड़ा' : राहुल

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, 'इस देश का युवा जाग रहा है और बेरोजगारी का भयंकर शिकार है. मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था. इसके उलट उसने एक करोड़ नौकरियां छीन ली. यानी कि देश में तीन करोड़ नौकरियों का अभाव है. ऐसी परिस्थिति में युवा क्या उनका स्वागत करेंगे? इसी डर से वह मीडिया का सामना भी नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनके पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है.'

Intro:नई दिल्ली: हाल ही में ED (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) ने PFI और शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन को ले कर बड़ा खुलासा किया है। शुक्रवार को ED ने गृह मंत्रालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस के नेता उदित राज के तार PFI से जुड़े हुए हैं। हालांकि इस बात का पूर्ण रूप से विरोध करते हुए उदित राज ने कहा है कि उनका पीएफआई से कोई लेना देना नहीं है।


Body:ईडी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की फंडिंग को लेकर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें ऐसा कहा गया है कि पीएफआई के दिल्ली अध्यक्ष मोहम्मद परवेज अहमद से संजय सिंह और उदित राज लगातार संपर्क में रहते थे। इस बात को सिरे से नकारते हुए उदित राज ने कहा कि वह केवल एक बार नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में गए थे और वहां उनकी कई लोगों से मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा सकता है कि PFI के अध्यक्ष भी उन्हीं लोगों में से एक हो।

*शाहीन बाग पर राजनीति*
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शाहीन बाग का प्रदर्शन सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए एक चुनावी मुद्दा बन गया है। इस प्रदर्शन को लेकर बहुत से नेताओं के विवादित बयान आ रहे हैं जिस कड़ी में हाल ही में बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह का भी नाम जुड़ गया है। शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन को लेकर एक विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा है कि उस जगह सुसाइड बॉम्बर्स का जत्था बनता जा रहा है।

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उदित राज ने उल्टा बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, " अगर यह सच है तो बीजेपी की अपनी कार्यकर्ता गुंजन कपूर, जिसको खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फॉलो करते हैं, वह भी सुसाइड बॉम्बर्स बनने के लिए ही बुर्का पहनकर शाहीन बाग में गई होंगी। यह सब काम बीजेपी सरकार खुद करती है और अभी आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए ही हिंदू मुस्लिम को बांटने का काम भी कर रही है।"


Conclusion:*राहुल गाँधी के भाषण पर बवाल*
दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान कल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। हालांकि चुनावी गर्मागर्मी में प्रधानमंत्री के खिलाफ बड़ा बयान देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 6 महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे क्योंकि इस देश के युवा उनको डंडे मारेंगे। इस बयान के बाद राहुल गांधी का जमकर विरोध हुआ लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसके बाद भी अपने नेता का साथ देते हुए कहा इस देश के युवा बेरोजगारी से ग्रस्त है जिसके ज़िम्मेदार मोदी सरकार ही है।

कांग्रेस के नेता उदित राज ने कहा, " इस देश का युवा जाग रहा है और बेरोजगारी का भयंकर शिकार है। मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था जिसको पुराना करते हुए एक करोड़ नौकरियां छीन भी ली यानी कि देश में तीन करोड़ नौकरियों का अभाव है। ऐसी परिस्थिति में युवा क्या उनका स्वागत करेंगे? इसी डर से वह मीडिया का सामना भी नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनके पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है।"
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.