कोच्चि : केरल में कोच्चि में सोमवार को एक खदान के पास स्थित एक भवन में धमाका हो गया. इस विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि खनन के लिए इस भवन में रखी गई विस्फोटक सामग्री में कथित रूप से सोमवार तड़के तीन बजे धमाका हो गया. इस विस्फोट में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. दोनों इसी मकान में ठहरे हुए थे.
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान कर्नाटक के डी नागा (36) और तमिलनाडु के पेरियान्नन लचुमनान (38) के रूप में हुई. हाल ही में लौटे मजदूर इस भवन का उपयोग क्वारंटाइन सेंटर के रूप में कर रहे थे. विस्फोट से भवन को काफी नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़ें- सीमा गतिरोध : लद्दाख में तैनात किए गए राफेल लड़ाकू विमान
पुलिस के अनुसार विस्फोट की वजह का पता नहीं चल पाया है और जांच चल रही है.
एर्नाकुलम के जिलाधिकारी एस सुहास ने मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने पुलिस से इस घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है.