ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में नाबालिग की हत्या का मामला, तांत्रिक गिरफ्तार - Female tantric Vasandi arrested

तमिलनाडु के पुडुकोट्टई में 13 वर्षीय लड़की की पिता की ओर से कथित रूप से हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक महिला तांत्रिक और उसके सहायक को गिरफ्तार किया है. पढ़ें विस्तार से...

two women arrested in Gantharvakottai
Female tantrik and his assistant arrested
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 2:05 AM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के पुडुकोट्टई में 13 वर्षीय एक लड़की की कथित रूप से हत्या होने के मामले में पुलिस ने एक महिला तांत्रिक और उसके सहायक को गिरफ्तार किया है.

पुडुकोट्टई जिले के कंदरवागोट्टे के पास थायलामारमक्कड़ में पानी लाने के दौरान डूबने से एक 13 वर्षीय लड़की की कुछ दिनों पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी۔ बाद में खुलासा हुआ कि पिता ने तांत्रिक की बातों में आकर बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी थी۔

पुलिस ने मामले के संबंध में लड़की के पिता पन्नीरसेल्वम और उसके चचेरे भाई कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था۔ इस मामले में पुडुकोट्टई की महिला तांत्रिक वसांदी और उनके साथी मुरुकाई को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो हत्या के लिए प्रेरणा थे.

पढ़े: अंकित शर्मा हत्याकांड : चार्जशीट में ताहिर हुसैन को बताया गया मास्टरमाइंड

बता दें कि पन्नीरसेल्वम की दूसरी पत्नी मुक्कई की 30 मार्च को मौत हो गई थी.

चेन्नई : तमिलनाडु के पुडुकोट्टई में 13 वर्षीय एक लड़की की कथित रूप से हत्या होने के मामले में पुलिस ने एक महिला तांत्रिक और उसके सहायक को गिरफ्तार किया है.

पुडुकोट्टई जिले के कंदरवागोट्टे के पास थायलामारमक्कड़ में पानी लाने के दौरान डूबने से एक 13 वर्षीय लड़की की कुछ दिनों पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी۔ बाद में खुलासा हुआ कि पिता ने तांत्रिक की बातों में आकर बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी थी۔

पुलिस ने मामले के संबंध में लड़की के पिता पन्नीरसेल्वम और उसके चचेरे भाई कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था۔ इस मामले में पुडुकोट्टई की महिला तांत्रिक वसांदी और उनके साथी मुरुकाई को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो हत्या के लिए प्रेरणा थे.

पढ़े: अंकित शर्मा हत्याकांड : चार्जशीट में ताहिर हुसैन को बताया गया मास्टरमाइंड

बता दें कि पन्नीरसेल्वम की दूसरी पत्नी मुक्कई की 30 मार्च को मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.