श्रीनगर: डगाम जिले के गोपालपुरा इलाके में आज तड़के आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी होने की खबर मिली.
दोनों तरफ हुए संघर्ष में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया और साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
सेना अब यह पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि मारे गए दोनों आतंकवादी कि आतंकी संगठन से ताल्लुक रखते हैं. इस मामले में एक केस भी दर्ज कराई गई है.
इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया. यह आतंकवादी जिसने पिछले साल यहां एक अस्पताल से लश्कर ए तैयबा के कमांडर नवीद जट को भगाने में मदद की थी. मुठभेड़ में एक सैनिक भी शहीद हो गया और एक अन्य सैनिक घायल है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने रात में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में रतनीपुरा इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.
पढ़ें: 'बिहार, बंगाल, राजस्थान में अभी भी प्रचलित है बाल विवाह'
इस बीच, आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने से मुठभेड़ शुरू हो गई.