ETV Bharat / bharat

देवी सरस्वती की तस्वीर वाली पुस्तक बांटने पर दो शिक्षकों को छुट्टी पर भेजा - सरस्वती की तस्वीर वाली पुस्तिका

केरल के सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों ने देवी सरस्वती की तस्वीर और ओम छपी पुस्तक वितरित की. इसके विरोध में अभिभावकों और कुछ राजनीतिक दलों ने सोमवार को स्कूल तक मार्च निकाला और दोनों शिक्षकों को हटाने की मांग की, जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने दोनों शिक्षकों को छुट्टी पर जाने के लिए कहा.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:47 AM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों ने देवी सरस्वती की तस्वीर और ओम छपी पुस्तक वितरित की, जिसको लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने उन्हें छुट्टी पर जाने के लिए कहा है.

शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह पुस्तिका तिरुवनंतपुरम के उपनगर अझीकोड स्थित सरकारी स्कूल में वितरित की गई थी, जहां पर पढ़ने वाले 80 फीसदी छात्र मुस्लिम समुदाय के हैं.

उन्होंने बताया कि इसके विरोध में अभिभावकों और कुछ राजनीतिक दलों ने सोमवार को स्कूल तक मार्च निकाला और दोनों शिक्षकों को हटाने की मांग की. अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) ने भी इसी तरह की मांग की थी, जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने दोनों शिक्षकों को छुट्टी पर जाने के लिए कहा.

सूत्रों ने बताया कि यह पुस्तिका पांचवीं से सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को गणित क्लब गतिविधि के तहत वितरित की गई थी और कहा गया था पुस्तिका में लिखी प्रार्थना रोज पढ़ने से गणित पढ़ने में उन्हें मदद मिलेगी.

12 पंक्तियों की गणित प्रार्थना को दो शिक्षकों में एक राजलक्ष्मी ने लिखा है, जिन्हें छुट्टी पर जाने के लिए कहा गया है.

स्कूल का दौरा करने वाले सहायक शिक्षण अधिकारी (एईओ) राजकुमार ने बताया कि जल्द ही इस मामले में रिपोर्ट सामान्य शिक्षा विभाग के निदेशक को सौंपी जाएगी. इसके साथ ही पीटीए और प्रधान अध्यापक की रिपोर्ट भी संलग्न की जाएगी.

पढ़ें- फंड की कमी के कारण देश में कोई भी विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं : हेमा मालिनी

अधिकारी ने कहा कि यह सरकारी स्कूल है. आरोप है कि शिक्षकों ने धार्मिक चिह्नों का इस्तेमाल किया जो नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की ओर से लापरवाही हुई है.

इस बीच प्रार्थना लिखने वाली शिक्षिका राजलक्ष्मी ने पुलिस के समक्ष दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्हें फोन पर धमकी मिल रही है.

तिरुवनंतपुरम : केरल के सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों ने देवी सरस्वती की तस्वीर और ओम छपी पुस्तक वितरित की, जिसको लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने उन्हें छुट्टी पर जाने के लिए कहा है.

शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह पुस्तिका तिरुवनंतपुरम के उपनगर अझीकोड स्थित सरकारी स्कूल में वितरित की गई थी, जहां पर पढ़ने वाले 80 फीसदी छात्र मुस्लिम समुदाय के हैं.

उन्होंने बताया कि इसके विरोध में अभिभावकों और कुछ राजनीतिक दलों ने सोमवार को स्कूल तक मार्च निकाला और दोनों शिक्षकों को हटाने की मांग की. अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) ने भी इसी तरह की मांग की थी, जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने दोनों शिक्षकों को छुट्टी पर जाने के लिए कहा.

सूत्रों ने बताया कि यह पुस्तिका पांचवीं से सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को गणित क्लब गतिविधि के तहत वितरित की गई थी और कहा गया था पुस्तिका में लिखी प्रार्थना रोज पढ़ने से गणित पढ़ने में उन्हें मदद मिलेगी.

12 पंक्तियों की गणित प्रार्थना को दो शिक्षकों में एक राजलक्ष्मी ने लिखा है, जिन्हें छुट्टी पर जाने के लिए कहा गया है.

स्कूल का दौरा करने वाले सहायक शिक्षण अधिकारी (एईओ) राजकुमार ने बताया कि जल्द ही इस मामले में रिपोर्ट सामान्य शिक्षा विभाग के निदेशक को सौंपी जाएगी. इसके साथ ही पीटीए और प्रधान अध्यापक की रिपोर्ट भी संलग्न की जाएगी.

पढ़ें- फंड की कमी के कारण देश में कोई भी विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं : हेमा मालिनी

अधिकारी ने कहा कि यह सरकारी स्कूल है. आरोप है कि शिक्षकों ने धार्मिक चिह्नों का इस्तेमाल किया जो नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की ओर से लापरवाही हुई है.

इस बीच प्रार्थना लिखने वाली शिक्षिका राजलक्ष्मी ने पुलिस के समक्ष दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्हें फोन पर धमकी मिल रही है.

Intro:Body:

Akhtar booked under PSA for urging people to read Geelani's book



Srinagar, Feb 11 (IANS) Senior PDP leader Naeem Akhtar was booked under the stringent Public Safety Act for exhorting people to read Kashmiri separatist leader Syed Ali Shah Geelani''s book while he was the state''s education minister, among other reasons, according to a dossier accessed by IANS.



He was also booked for terming BJP leader and Union Home Minister Amit Shah''s West Bengal poll speech as an "open call for a Hindu Rashtra".



The dossier said PSA was slapped on Akhtar as he had alleged that BJP is playing a dangerous game for electoral gains in the country and inciting communal hatred to win elections.



"The subject in order to achieve nefarious designs has been since long giving such statements which are not only instigating general public to rise against Union of India but are also of such nature which instigate disgruntled elements to indulge in violence and illegal activities like stone pelting so as to keep peace distant," the dossier reads.



It said the statements of Akhtar are indicative of the fact that he is bent upon not allowing public order to return and to disturb the peace process.



"His leaning towards radical elements can be gathered from his statement in which he as education minister advised people to read separatist leader Syed Ali Shah Geelani''s book ''Wullar Kinarey''," it said.



The dossier states that reports collected from discreet sources reveal that Akhtar is reported to have called on the youth to continue unlawful activities and aroused anti-India sentiments.



Akhtar had also hit out at the government over the National Investigation Agency summoning separatist leader Mirwaiz Umar Farooq to New Delhi alleging that it was "aimed at hurting the sentiments of lakhs of Muslims in Kashmir."


Conclusion:
Last Updated : Mar 1, 2020, 12:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.