नई दिल्ली : ओखला इलाके से स्पेशल सेल द्वारा हिरासत में लिए गए संदिग्ध दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के संबंध आतंकी संगठन आईएसआईएस के खोरासन मॉड्यूल से बताए जा रहे हैं. इनकी पहचान जहांजेब सामी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग के रूप में की गई है. दोनों श्रीनगर के रहने वाले हैं. बता दें कि सीएए के प्रदर्शनकारियों को भड़का कर वे आतंकी हमला कराने की तैयारी में थे.
इस मामले पर स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि यह बात साफ है कि ये दोनों आईएसआईएस के खोरासन मॉड्यूल से जुड़े हुए थे. फिलहाल इनकी विदेश यात्राओं की अभी छानबीन की जा रही है. हालांकि इनके पास से जो साहित्य मिला है, उससे लगता है कि वे लोगों को भड़काने का काम कर रहे थे.
बता दें कि सीएए को लेकर चल रहे प्रदर्शन में कुछ लोगों की संदिग्ध भूमिका को लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही थीं. इस दौरान उन्हें पता चला कि ओखला इलाके में रहने वाले दंपती सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हैं. वे यहां अन्य लोगों को भड़का रहे हैं. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने छानबीन शुरू की. रविवार को एक गुप्त सूचना पर स्पेशल सेल की टीम ने दोनों को ओखला इलाके से हिरासत में ले लिया और बाद में गिरफ्तार कर लिया.
सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
आतंकी संगठन आईएसआईएस से इस दंपती के संबंधों का खुलासा होने के बाद स्पेशल सेल सहित कई सुरक्षा एजेंसियाों ने दंपती से पूछताछ की. उनसे यह जानने की कोशिश की कि वह किसके इशारे पर यह काम कर रहे थे. इसके लिए उन्हें किस तरह की मदद मिल रही थी. उनका मकसद क्या था. यहां उनके संपर्क में कौन-कौन लोग थे.
पढ़ें - दिल्ली हिंसा : कुछ हिन्दू-मुस्लिम परिवार ऐसे भी थे, जिन्होंने पेश की मिसाल
आतंकी हमले की साजिश की आशंका
पुलिस सूत्रों का कहना है कि दंपती अफगानिस्तान में बैठे आईएसजेके के बड़े आकाओं के संपर्क में थे. पुलिस का मानना है कि सीएए प्रोटेस्ट में वे युवाओं को बरगला कर उनसे आतंकी हमले कराने की साजिश रच रहे थे.