फतेहपुर(सीकर): एनएच 65 पर फतेहपुर के कारंगा गांव के पास बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इसमें एक के बाद एक तीन ट्रक आपस में भिड़ गए. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ट्रकों में देखते ही देखते आग लग गई. इसमें दो लोगों के जिंदा जलने की सूचना मिली है.
बता दें कि आग लगने से एन एच 65 पूरी तरह से जाम हो गया है. वहीं ट्रकों में दूर से ही दो जले शव नजर आ रहे हैं. बता दें कि हादसे के बाद फतेहपुर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें : चाईबासा झारखंड में 4 IED बम हुए बरामद
गौरतलब है कि मौके पर पहुंचते ही भीड़ ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया. इसमें फतेहपुर सदर थानाधिकारी को भी चोट आई है.
बता दें कि मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित आलाधिकारी भी मौजूद थे. वहीं आग बुझाने का प्रयास कर रहे दमकल के कर्मीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शनिवार रात तीन हादसे के बाद लगी आग और दोनों तरफ लगे लंबे जाम को पुलिस सुबह तक काबू में कर पाई.
इस हादसे में 2 लोग जिंदा जले जिनमें से एक की शिनाख्त हो गई है और एक ट्रक ड्राइवर हरियाणा का बताया जा रहा है लेकिन पूरी तरह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
सुबह तक पुलिस हाईवे पर यातायात सुचारू कराने में लगी रही. उधर इस मामले में पुलिस ने थाना अधिकारी के साथ हाथापाई करने के आरोप में कुछ युवकों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक एनएच 65 पर शनिवार रात तीन ट्रकों में एक साथ भिड़ंत हो गई थी. भिड़ंत होते ही इन में आग लग गई और कुछ ही देर में हाईवे दूर तक धधकने लगा.
हादसे में घायल हुए 4 लोगों को तो तुरंत ही निकाल लिया गया लेकिन अंदर फंसे दो ट्रकों के ड्राइवर नहीं निकाले जा सके.
इस तरह हुआ हादसा
पुलिस का कहना है कि चावल से भरे हुए दो ट्रक सालासर की तरफ जा रहे थे. इनमें से एक ट्रक दूसरे को ओवरटेक कर रहा था. तभी सामने से आए सीमेंट से भरे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के साथ ही इन में आग लग गई.