श्रीनगर : कश्मीर घाटी से आतंक को सफाया करने का सेना मन बना चुकी है. गुरुवार को सुरक्षाबलों की मौजूदगी में दो आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. जानकारी के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और एसओजी की टीम ने आतंकियों के खिलाफ साझा अभियान चलाया.
इस दौरान सुरक्षाबलों के सामने दो आतंकवादियों ने सरेंडर कर दिया.
सूत्रों के मुताबिक इलाके के सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तलाशी के दौरान सेना और पुलिस के सामने दो आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. उनकी पहचान आबिद माशकवार और मेहराज दीन के रूप में की गई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना के कमांडिंग ऑफिसर एचएस साही ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आतंकी 23 सितंबर 2020 को आतंकवादी संगठन में शामिल हो गए थे.