चेन्नई : तमिलनाडु के कृष्णगिरि के नेरलागिरि गांव में 'इरुथु विदुम विधा' (जल्लीकट्टू का एक रूप) फेस्टीवल के दौरान एक छत के ढह जाने से एक आठ साल की बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई.
उल्लेखनीय है कि इरुथु विदुम विधा को रविवार को बिना अनुमति के आयोजित किया गया था. इस दौरान आसपास के गांवों और पड़ोसी राज्य कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के गांवों से बैल लेकर आए थे. बिना अनुमति के आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोग एकत्रित हुए. इस दौरान सांडों को रास्तों पर छोड़ दिया जाता है. इसलिए लोग छतों पर खड़े थे.
दुर्भाग्य से, बुल रेसिंग इवेंट के दौरान एक नवनिर्मित घर की छत ढह गई, और एक वरिष्ठ नागरिक और एक आठ वर्षीय लड़की की मौत हो गई और 30 लोग घटना में घायल हो गए.
घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें - दो साल के भीतर 20 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारियों का तबादला
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना को अनुमति के बिना चलाया जा रहा था.