नई दिल्ली : गलती से सरहद पार करने और फिर उसकी खौफनाक सजा पाने पर तमाम फिल्में बनीं हैं. हालांकि, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) निवासी दो बहनों की किस्मत अच्छी थी कि उन्होंने यह गलती भारत में की. भारतीय सेना की नजर जब दोनों पर पड़ी तो शक के आधार पर पकड़ लिया लेकिन आज उन्हें वापस भी भेज दिया.
पुंछ में हिरासत में लिया था
दोनों लड़कियां जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंधर में भारतीय पक्ष की ओर आ गईं थीं. उन्हें आज चाकन दा बाग क्रॉसिंग पॉइंट से वापस भेज दिया गया. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कहुता तहसील के अब्बासपुर गांव निवासी लाइबा जुबैर (17) और उसकी छोटी बहन सना जुबैर (13) को रविवार को भारतीय सैनिकों ने इस तरफ आने के बाद पुंछ में हिरासत में लिया था.
लाइबा और सना निर्दोष साबित हुईं
सेना की जांच में लाइबा और सना निर्दोष साबित हुईं तो सारी कागजी कार्रवाई जल्द पूरी कर उन्हें ढेर सारे तोहफे देकर पीओके रवाना कर दिया गया. दोनों बहनें भारतीय सेना के व्यवहार से काफी खुश दिखीं. हालांकि, हर सेना इतनी रहमदिल नहीं होती. पाकिस्तान में आज भी कई भारतीय अपनी गलती की सजा जेल में भुगत रहे हैं.