ETV Bharat / bharat

पीओके की बेटियों ने गलती से सरहद पार की, सेना ने तोहफे देकर वापस भेजा - पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर

भारत और पाकिस्तान की सेना का अंतर जानना हो तो यह खबर जरूर पढ़ें. पाकिस्तान की सेना गलती से उसके क्षेत्र में चले गए भारतीयों पर जुल्म करती है और जेलों में बंद कर देती है. वहीं भारतीय सेना ने इस निर्दोष होने का पता लगने पर पीओके की दो बेटियों को तोहफे देकर घर भेज दिया.

Army sent with presents
सेना ने तोहफे देकर भेजा
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 9:13 PM IST

नई दिल्ली : गलती से सरहद पार करने और फिर उसकी खौफनाक सजा पाने पर तमाम फिल्में बनीं हैं. हालांकि, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) निवासी दो बहनों की किस्मत अच्छी थी कि उन्होंने यह गलती भारत में की. भारतीय सेना की नजर जब दोनों पर पड़ी तो शक के आधार पर पकड़ लिया लेकिन आज उन्हें वापस भी भेज दिया.

पुंछ में हिरासत में लिया था

दोनों लड़कियां जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंधर में भारतीय पक्ष की ओर आ गईं थीं. उन्हें आज चाकन दा बाग क्रॉसिंग पॉइंट से वापस भेज दिया गया. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कहुता तहसील के अब्बासपुर गांव निवासी लाइबा जुबैर (17) और उसकी छोटी बहन सना जुबैर (13) को रविवार को भारतीय सैनिकों ने इस तरफ आने के बाद पुंछ में हिरासत में लिया था.

lyba and sana jubair
लाइबा और सना जुबैर

लाइबा और सना निर्दोष साबित हुईं

सेना की जांच में लाइबा और सना निर्दोष साबित हुईं तो सारी कागजी कार्रवाई जल्द पूरी कर उन्हें ढेर सारे तोहफे देकर पीओके रवाना कर दिया गया. दोनों बहनें भारतीय सेना के व्यवहार से काफी खुश दिखीं. हालांकि, हर सेना इतनी रहमदिल नहीं होती. पाकिस्तान में आज भी कई भारतीय अपनी गलती की सजा जेल में भुगत रहे हैं.

नई दिल्ली : गलती से सरहद पार करने और फिर उसकी खौफनाक सजा पाने पर तमाम फिल्में बनीं हैं. हालांकि, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) निवासी दो बहनों की किस्मत अच्छी थी कि उन्होंने यह गलती भारत में की. भारतीय सेना की नजर जब दोनों पर पड़ी तो शक के आधार पर पकड़ लिया लेकिन आज उन्हें वापस भी भेज दिया.

पुंछ में हिरासत में लिया था

दोनों लड़कियां जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंधर में भारतीय पक्ष की ओर आ गईं थीं. उन्हें आज चाकन दा बाग क्रॉसिंग पॉइंट से वापस भेज दिया गया. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कहुता तहसील के अब्बासपुर गांव निवासी लाइबा जुबैर (17) और उसकी छोटी बहन सना जुबैर (13) को रविवार को भारतीय सैनिकों ने इस तरफ आने के बाद पुंछ में हिरासत में लिया था.

lyba and sana jubair
लाइबा और सना जुबैर

लाइबा और सना निर्दोष साबित हुईं

सेना की जांच में लाइबा और सना निर्दोष साबित हुईं तो सारी कागजी कार्रवाई जल्द पूरी कर उन्हें ढेर सारे तोहफे देकर पीओके रवाना कर दिया गया. दोनों बहनें भारतीय सेना के व्यवहार से काफी खुश दिखीं. हालांकि, हर सेना इतनी रहमदिल नहीं होती. पाकिस्तान में आज भी कई भारतीय अपनी गलती की सजा जेल में भुगत रहे हैं.

Last Updated : Dec 7, 2020, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.