नई दिल्ली : ब्रिटेन से हाल ही में गौतमबुद्ध नगर लौटे दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मच गया है. दोनों पॉजिटिव मरीज ग्रेटर नोएडा के GIMS (सरकारी चिकित्सा विज्ञान संस्थान) में भर्ती हैं.
जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने स्पष्ट किया कि शहरवासी परेशान न हों, दोनों पॉजिटिव मरीज ग्रेटर नोएडा के GIMS में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि कुल 424 लोग हैं, जिनको जिला प्रशासन ट्रैक कर रहा है.
उन्होंने बताया कि अभी कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हुई है. नए स्ट्रेन की जांच के लिए सैम्पल दिल्ली भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि ब्रिटेन से लौटे संक्रमितों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है या नहीं.