ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में बम विस्फोट, दो लोगों की मौत - खरे करजून गांव

महाराष्ट्र के अहमदनगर में बम धमाका होने की सूचना मिली है. इस धमाके में दो लोगों की मौत हुई है. जानें घटना का पूरा विवरण

धमाके के बाद मृतक का शव
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 12:28 PM IST

अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में बुधवार तड़के एक बम विस्फोट हुआ. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. इस बम को कबाड़ बाजार में बेचने के लिए फायरिंग रेंज से उठाया गया था. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस उप निरीक्षक पीएस दताले ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित खरे करजून गांव में सुबह 4 बजे हुई.

पीएस दताले ने बताया कि धमाके में अक्षय नवनाथ गायकवाड़ (19) और संदीप भाऊसाहेब थिरोडे (34) नामक दो ग्रामीणों की मौत हो गई.

blast in ahmednagar maharashtra
धमाके के बाद बरामद सामान

उन्होंने बताया कि दोनों ने इस बम को धातु कबाड़ बाजार में बेचने के लिए पास की सेना की फायरिंग रेंज से उठाया था.

ये भी पढ़ें: अमेरिका के शॉपिंग प्लाजा में भयानक धमाका, 21 लोग घायल

अधिकारी ने कहा कि अक्षय नवनाथ गायकवाड़ अपने घर पर संदीप के साथ बम में से धातु निकालने की कोशिश कर रहे थे.

बकौल पुलिस अधिकारी जब दोनों बम से धातु निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी बम अचानक फट गया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में बुधवार तड़के एक बम विस्फोट हुआ. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. इस बम को कबाड़ बाजार में बेचने के लिए फायरिंग रेंज से उठाया गया था. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस उप निरीक्षक पीएस दताले ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित खरे करजून गांव में सुबह 4 बजे हुई.

पीएस दताले ने बताया कि धमाके में अक्षय नवनाथ गायकवाड़ (19) और संदीप भाऊसाहेब थिरोडे (34) नामक दो ग्रामीणों की मौत हो गई.

blast in ahmednagar maharashtra
धमाके के बाद बरामद सामान

उन्होंने बताया कि दोनों ने इस बम को धातु कबाड़ बाजार में बेचने के लिए पास की सेना की फायरिंग रेंज से उठाया था.

ये भी पढ़ें: अमेरिका के शॉपिंग प्लाजा में भयानक धमाका, 21 लोग घायल

अधिकारी ने कहा कि अक्षय नवनाथ गायकवाड़ अपने घर पर संदीप के साथ बम में से धातु निकालने की कोशिश कर रहे थे.

बकौल पुलिस अधिकारी जब दोनों बम से धातु निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी बम अचानक फट गया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 11:32 HRS IST




             
  • महाराष्ट्र में बम विस्फोट में दो लोगों की मौत



अहमदनगर, 10 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में बुधवार तड़के एक बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। इस बम को कबाड़ बाजार में बेचने के लिए फायरिंग रेंज से उठाया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।



पुलिस उप निरीक्षक पी एस दताले ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित खरे करजून गांव में सुबह 4 बजे हुई।



उन्होंने बताया कि अक्षय नवनाथ गायकवाड़ (19) और संदीप भाऊसाहेब थिरोडे (34) नामक दो ग्रामीणों ने इस बम को धातु कबाड़ बाजार में बेचने के लिए पास की सेना की फायरिंग रेंज से उठाया था।



अधिकारी ने कहा कि जब वे गायकवाड़ के घर पर उसमें से धातु निकालने की कोशिश कर रहे थे, तब बम फट गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.