नई दिल्ली: लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर एसी एक्सप्रेस के दो कोच आज सुबह उत्तर प्रदेश में कटघर और मुरादाबाद के बीच किसी स्थान पर बेपटरी हो गए है.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि कोच संख्या पांच और आठ बेपटरी हो गए. शुरुआती जानकारी के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ है.
पढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे देवगौड़ा, PM ने ट्वीट कर की खुशी जाहिर
उन्होंने कहा कि मौके पर एक मेडिकल ट्रेन पहुंच गई है.
बता दें कि हफ्ते में चार दिन चलने वाली ये डबल डेकर लखनऊ जंक्शन से सुबह 5 बजे रवाना होती है.