ETV Bharat / bharat

अमित शाह की फोटो हटाने पर ट्विटर ने दी चौंकाने वाली सफाई - Twitter removes photo of Amit Shah

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक चौंकाने वाले घटनाक्रम के तहत अमित शाह की प्रोफाइल फोटो हटाने की बात सामने आई. गृहमंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट पर कुछ देर के लिए प्रोफाइल फोटो की जगह 'मीडिया नॉट डिस्प्लेड' लिखा हुआ दिखाई दिया. बाद में ट्विटर ने शाह की फोटो दोबारा लगा दी, लेकिन इस मामले चौंकाने वाली सफाई भी दी. जानें पूरा मामला

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 1:19 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट की डीपी में लगी तस्वीर गुरुवार की रात कुछ समय के लिए गायब हो गई. पता चला कि ट्विटर ने किसी के कॉपीराइट क्लेम करने पर तस्वीर हटाने की कार्रवाई की. हालांकि, ट्विटर के इस एक्शन पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे तो कुछ समय बाद ट्विटर ने वही तस्वीर फिर से लगा दी. ट्विटर के इस एक्शन पर सोशल मीडिया पर सवाल उठे कि आखिर गृहमंत्री की उनकी ही तस्वीर पर कौन क्लेम कर सकता है?

दरअसल, गुरुवार की रात गृहमंत्री अमित शाह की ट्विटर डीपी पर तस्वीर की जगह एक संदेश दिखाई देने लगा- 'मीडिया नॉट डिस्प्लेड.' ट्विटर ने इस संदेश में बताया कि किसी के कॉपीराइट होल्डर के क्लेम करने पर यह तस्वीर हटाई गई है. हालांकि, कुछ समय बाद ट्विटर ने तस्वीर फिर से लगा दी.

ट्विटर ने कॉपीराइट के चलते हटाई अमित शाह की डीपी
ट्विटर ने कॉपीराइट का हवाला देते हुएहटाई अमित शाह की डीपी

गृहमंत्री अमित शाह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. ट्विटर पर सर्वाधिक फॉलोवर्स के मामले में वह देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर के नेता हैं. उनके 23.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. गृहमंत्री अमित शाह 296 लोगों को फॉलो करते हैं.

ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, 'असावधानीवश हुई भूल की वजह से हमने अपनी वैश्विक कॉपीराइट नीतियों के तहत इस खाते को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था. तत्काल फैसले को वापस ले लिया गया और अब अकाउंट पूरी तरह से चालू है.'

पढ़ें : अमेरिका में नामचीन हस्तियों का ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले तीन युवा गिरफ्ता

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब सरकार ने लेह को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की बजाय जम्मू कश्मीर का हिस्सा दर्शाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया.

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ट्विटर को पांच कार्यदिवस में इस बारे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है कि गलत मानचित्र दर्शाकर भारत की क्षेत्रीय अखंडता का अपमान करने के लिए इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा उसके प्रतिनिधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए.

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट की डीपी में लगी तस्वीर गुरुवार की रात कुछ समय के लिए गायब हो गई. पता चला कि ट्विटर ने किसी के कॉपीराइट क्लेम करने पर तस्वीर हटाने की कार्रवाई की. हालांकि, ट्विटर के इस एक्शन पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे तो कुछ समय बाद ट्विटर ने वही तस्वीर फिर से लगा दी. ट्विटर के इस एक्शन पर सोशल मीडिया पर सवाल उठे कि आखिर गृहमंत्री की उनकी ही तस्वीर पर कौन क्लेम कर सकता है?

दरअसल, गुरुवार की रात गृहमंत्री अमित शाह की ट्विटर डीपी पर तस्वीर की जगह एक संदेश दिखाई देने लगा- 'मीडिया नॉट डिस्प्लेड.' ट्विटर ने इस संदेश में बताया कि किसी के कॉपीराइट होल्डर के क्लेम करने पर यह तस्वीर हटाई गई है. हालांकि, कुछ समय बाद ट्विटर ने तस्वीर फिर से लगा दी.

ट्विटर ने कॉपीराइट के चलते हटाई अमित शाह की डीपी
ट्विटर ने कॉपीराइट का हवाला देते हुएहटाई अमित शाह की डीपी

गृहमंत्री अमित शाह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. ट्विटर पर सर्वाधिक फॉलोवर्स के मामले में वह देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर के नेता हैं. उनके 23.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. गृहमंत्री अमित शाह 296 लोगों को फॉलो करते हैं.

ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, 'असावधानीवश हुई भूल की वजह से हमने अपनी वैश्विक कॉपीराइट नीतियों के तहत इस खाते को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था. तत्काल फैसले को वापस ले लिया गया और अब अकाउंट पूरी तरह से चालू है.'

पढ़ें : अमेरिका में नामचीन हस्तियों का ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले तीन युवा गिरफ्ता

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब सरकार ने लेह को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की बजाय जम्मू कश्मीर का हिस्सा दर्शाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया.

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ट्विटर को पांच कार्यदिवस में इस बारे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है कि गलत मानचित्र दर्शाकर भारत की क्षेत्रीय अखंडता का अपमान करने के लिए इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा उसके प्रतिनिधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए.

Last Updated : Nov 13, 2020, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.