ETV Bharat / bharat

बापू का भस्मी कलश चोरी होने पर कांग्रेस-भाजपा की चुप्पी दुखद : तुषार गांधी - ट्रंप के बयान पर तुषार गांधी

तुषार गांधी ने महात्मा गांधी के भस्मी कलश चोरी किए जाने पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि इस घटना पर कांग्रेस और भाजपा की प्रतिक्रिया दुखद है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'फादर ऑफ इंडिया' पर भी प्रतिक्रिया दी. जानें पूरा मामला

तुषार गांधी
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 7:32 PM IST

औरंगाबाद: महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने बापू के भस्मी कलश चोरी होने पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने इस घटना के लिए केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने राष्ट्रपिता के अस्थि विसर्जन में इस्तेमाल किए गए पात्र की हाल ही में मध्य प्रदेश से हुई चोरी को ‘बेअदबी’ बताया और इस घटना पर चुप्पी साधने के लिए केन्द्र और मध्य प्रदेश सरकार की आलोचना की.

तुषार ने कहा कि यह घटना वर्तमान में और पिछले सात दशक से शासन कर रहे राजनीतिक दलों द्वारा महात्मा की छवि को नुकसान पहंचाने की तयशुदा योजना है.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में तुषार ने कहा कि महात्मा के अस्थि पात्र की चोरी से ज्यादा तकलीफदेह इस मामले में मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार और केन्द्र की भाजपा सरकार की चुप्पी है.

उन्होंने कहा, ‘तस्वीर की बेअदबी और चोरी का दुख है. लेकिन ज्यादा दुख इस बात का है कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार और केन्द्र की भाजपा सरकार ने घटना पर एक शब्द नहीं कहा है. घटना को 60 घंटे हो चुके हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए तुषार ने कहा कि नये भारत के साथ-साथ नए ‘राष्ट्रपिता’ की भी उत्पत्ति हुई है लेकिन महात्मा गांधी ऐसे देश के राष्ट्रपिता कभी नहीं बनते.

ये भी पढ़ें: शर्मनाक : गांधी जयंती से पहले मध्य प्रदेश में चोरी हुआ बापू का भस्मी कलश

गौरतलब है कि गांधी जयंती के दिन रीवा के लक्षमणबाग संस्थान स्थित बापू भवन में किसी अज्ञात व्यक्ति ने महात्मा की तस्वीर पर 'देशद्रोही' लिख दिया और उनके अस्थि विसर्जन में प्रयुक्त पात्र चुरा लिया.

औरंगाबाद: महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने बापू के भस्मी कलश चोरी होने पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने इस घटना के लिए केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने राष्ट्रपिता के अस्थि विसर्जन में इस्तेमाल किए गए पात्र की हाल ही में मध्य प्रदेश से हुई चोरी को ‘बेअदबी’ बताया और इस घटना पर चुप्पी साधने के लिए केन्द्र और मध्य प्रदेश सरकार की आलोचना की.

तुषार ने कहा कि यह घटना वर्तमान में और पिछले सात दशक से शासन कर रहे राजनीतिक दलों द्वारा महात्मा की छवि को नुकसान पहंचाने की तयशुदा योजना है.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में तुषार ने कहा कि महात्मा के अस्थि पात्र की चोरी से ज्यादा तकलीफदेह इस मामले में मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार और केन्द्र की भाजपा सरकार की चुप्पी है.

उन्होंने कहा, ‘तस्वीर की बेअदबी और चोरी का दुख है. लेकिन ज्यादा दुख इस बात का है कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार और केन्द्र की भाजपा सरकार ने घटना पर एक शब्द नहीं कहा है. घटना को 60 घंटे हो चुके हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए तुषार ने कहा कि नये भारत के साथ-साथ नए ‘राष्ट्रपिता’ की भी उत्पत्ति हुई है लेकिन महात्मा गांधी ऐसे देश के राष्ट्रपिता कभी नहीं बनते.

ये भी पढ़ें: शर्मनाक : गांधी जयंती से पहले मध्य प्रदेश में चोरी हुआ बापू का भस्मी कलश

गौरतलब है कि गांधी जयंती के दिन रीवा के लक्षमणबाग संस्थान स्थित बापू भवन में किसी अज्ञात व्यक्ति ने महात्मा की तस्वीर पर 'देशद्रोही' लिख दिया और उनके अस्थि विसर्जन में प्रयुक्त पात्र चुरा लिया.

ZCZC
URG GEN NAT
.AURANGABAD BOM25
MH-TUSHAR GANDHI
New 'father of nation' has come up with emergence of new
India: Tushar Gandhi
         Aurangabad, Oct 5 (PTI) Mahatma Gandhi's
great-grandson Tushar Gandhi on Saturday said a new "Father of
the Nation" has come up with the emergence of new India, but
the Mahatma could never have become the father of such nation.
         He also termed as "sacrilege" the theft of an urn
which was used for immersing ashes of the Father of Nation in
Madhya Pradesh recently and slammed the governments at Centre
and Madhya Pradesh for their "silence".
         Tushar said the incident was a "pre-planned act to
sully the image of the Mahatma by political parties who are
ruling today and for the last seven decades".
         A portrait of Mahatma Gandhi was found defaced at Bapu
Bhawan in Laxmanbagh Sansthan at Rewa on Gandhi Jayanti by
unidentified persons who wrote "deshdrohi" (traitor) over it
and also stole an urn which was used for immersing his ashes.
         Addressing reporters in Aurangabad in Maharashtra,
Tushar said more painful than the theft of the Mahatma's
"mortal remains" is the "silence" of the Congress government
in Madhya Pradesh and the BJP dispensation at the Centre over
the incident.
         "The theft and the sacrilege of the poster is painful.
However, it's more painful to note that Congress government in
Madhya Pradesh and the BJP-led Central government have not
uttered a single word to condemn the incident. Sixty hours
have passed since the incident occurred," he said.
         Tushar ruled that while the nation was celebrating the
150th birth anniversary of the Mahatma, his mortal remains
were stolen from Rewa.
         "This silence of political parties and media speaks a
lot. I request the government to get those mortal remains back
and immerse them. Because such act is painful to me as the
great-grandson of the Mahtma and also to those who follow his
philosophy," Tushar said.
         Responding to a query, Tushar said government agencies
were serving notices to residents of the Sabarmati ashram in
Ahmedabad for vacating the premises.
         "A reason is being given that a big memorial of
Mahatma Gandhi will be erected at that place. But when every
individual visiting Sabarmati bows at the 'Hriday Kunj'
(present ashram), what is the need for a new memorial?" he
questioned.
         "This is a clear case of land grabbing. This is an
attack on institutions working for Gandhian philosophy. The
agencies are also asking for archives and all those things
which belonged to Mahatma Gandhi that are kept in Sabarmati
premises," he said.
         Tushar said a protest could be planned to "save" the
ashram area.
         Targetting the BJP, Tushar said the saffron party has
"(Nathuram) Godse (assasin of the Mahatma) in mind and Gandhi
on their lips. As the new India is emerging, new 'Father of
Nation' has also come up. Mahatma Gandhi can never be the
father of such new nation," he said without taking any names.
PTI AW
NSK
NSK
10052155
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.