ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में इन सुरंगों की हुई शुरुआत - Syama Prasad Mookerjee Tunnel

प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने सड़क और रेल परियोजनाओं पर खासा ध्यान दिया है. हाल ही में मोदी ने दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया. छह वर्षों के अब तक के कार्यकाल में मोदी सरकार ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शुरू किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
फाइल फोटो
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 11:00 PM IST

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अटल सुरंग का उद्घाटन किया. 3300 करोड़ रुपये की लागत से बनी सुरंग 46 किलोमीटर लंबी है. यह सुरंग मनाली और लेह को जोड़ती है. इस सुरंग को बनाने में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है और यह पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में बनी है.

प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष में दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग का उद्घाटन किया. इससे पहले भी मोदी के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है. आइए उनपर एक नजर डालते हैं-

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग / चेनानी नशरी सुरंग

दो अप्रैल 2017 प्रधानमंत्री ने इस सुरंग का उद्घाटन किया. नौ किलोमीटर की यह सुरंग देश की सबसे लंबी आधुनिक सुरंग है, जो उधमपुर को जम्मू और रामबन से जोड़ती है. 2500 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सुरंग के कारण यात्रा का मार्ग 31 किलोमीटर और दोनों जगहों के बीच यात्रा का समय करीब दो घंटे कम हो गया, जिससे ईंधन की काफी बचत होगी.

नंदनी सुरंग

उधमपुर में स्थित सुरंग का उद्घाटन तीन जनवरी, 2015 को हुआ था. यह सुरंग 1.4 किलोमीटर लंबी है. यह सुरंग नंदनी वन्यजीव अभयारण्य के नीचे से निकलती है, जिसकी वजह से दुर्गम यात्रा मार्ग करीब 6-8 किलोमीटर घट जाता है.

पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन, जानें पूरा दौरा

थेंग सुरंग

रक्षा राज्य मंत्री सुभाष रामराव भामरे ने सात जून 2018 को सिक्किम में सबसे लंबी 578 मीटर लंबी थेंग सुरंग का उद्घाटन किया था. इसे सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाया गया है. यह डबल लेन सुरंग सिक्किम की राजधानी गंगटोक और चुंगथांग के बीच के खतरनाक रास्ते को बाईपास करती है.

रेलवे सुरंग

संगलदान सुरंग

जम्मू-कश्मीर में स्थित यह रेलवे सुरंग आठ किलोमीटर लंबी है. उत्तर रेलवे की यह सुरंग 2017 में शुरू हुई थी.

बोरेल बीजी (टी-10)

असम में स्थित यह रेलवे सुरंग 3.235 किलोमीटर लंबी है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की यह सुरंग 2015 में शुरू हुई थी.

टेमलांग (टी-8)

मणिपुर में स्थित यह रेलवे सुरंग 2.01 किलोमीटर लंबी है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की यह सुरंग 2016 में शुरू हुई थी.

थीजामा बीजी (टी-8)

नगालैंड में स्थित यह रेलवे सुरंग 1.846 किलोमीटर लंबी है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की यह सुरंग 2018 में शुरू हुई थी.

निर्माणाधीन सड़क सुरंगें

सेला सुरंग

सिंतबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी. इसे 687 करोड़ रुपये की लागत से अरुणाचल प्रदेश में बनाया जा रहा है. 36 माह में काम खत्म होने के बाद इस सुरंग का लंबाई करीब 12.04 किलोमीटर होगी.

जोजिला सुरंग

लद्दाख में स्थित यह सुरंग पूरी होने के बाद 18.65 किलोमीटर की होगी. इसको बनाने की कुल लागत करीब 6,575.85 कोरड़ रुपये आएगी, जो और बढ़ सकती है.

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अटल सुरंग का उद्घाटन किया. 3300 करोड़ रुपये की लागत से बनी सुरंग 46 किलोमीटर लंबी है. यह सुरंग मनाली और लेह को जोड़ती है. इस सुरंग को बनाने में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है और यह पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में बनी है.

प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष में दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग का उद्घाटन किया. इससे पहले भी मोदी के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है. आइए उनपर एक नजर डालते हैं-

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग / चेनानी नशरी सुरंग

दो अप्रैल 2017 प्रधानमंत्री ने इस सुरंग का उद्घाटन किया. नौ किलोमीटर की यह सुरंग देश की सबसे लंबी आधुनिक सुरंग है, जो उधमपुर को जम्मू और रामबन से जोड़ती है. 2500 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सुरंग के कारण यात्रा का मार्ग 31 किलोमीटर और दोनों जगहों के बीच यात्रा का समय करीब दो घंटे कम हो गया, जिससे ईंधन की काफी बचत होगी.

नंदनी सुरंग

उधमपुर में स्थित सुरंग का उद्घाटन तीन जनवरी, 2015 को हुआ था. यह सुरंग 1.4 किलोमीटर लंबी है. यह सुरंग नंदनी वन्यजीव अभयारण्य के नीचे से निकलती है, जिसकी वजह से दुर्गम यात्रा मार्ग करीब 6-8 किलोमीटर घट जाता है.

पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन, जानें पूरा दौरा

थेंग सुरंग

रक्षा राज्य मंत्री सुभाष रामराव भामरे ने सात जून 2018 को सिक्किम में सबसे लंबी 578 मीटर लंबी थेंग सुरंग का उद्घाटन किया था. इसे सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाया गया है. यह डबल लेन सुरंग सिक्किम की राजधानी गंगटोक और चुंगथांग के बीच के खतरनाक रास्ते को बाईपास करती है.

रेलवे सुरंग

संगलदान सुरंग

जम्मू-कश्मीर में स्थित यह रेलवे सुरंग आठ किलोमीटर लंबी है. उत्तर रेलवे की यह सुरंग 2017 में शुरू हुई थी.

बोरेल बीजी (टी-10)

असम में स्थित यह रेलवे सुरंग 3.235 किलोमीटर लंबी है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की यह सुरंग 2015 में शुरू हुई थी.

टेमलांग (टी-8)

मणिपुर में स्थित यह रेलवे सुरंग 2.01 किलोमीटर लंबी है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की यह सुरंग 2016 में शुरू हुई थी.

थीजामा बीजी (टी-8)

नगालैंड में स्थित यह रेलवे सुरंग 1.846 किलोमीटर लंबी है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की यह सुरंग 2018 में शुरू हुई थी.

निर्माणाधीन सड़क सुरंगें

सेला सुरंग

सिंतबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी. इसे 687 करोड़ रुपये की लागत से अरुणाचल प्रदेश में बनाया जा रहा है. 36 माह में काम खत्म होने के बाद इस सुरंग का लंबाई करीब 12.04 किलोमीटर होगी.

जोजिला सुरंग

लद्दाख में स्थित यह सुरंग पूरी होने के बाद 18.65 किलोमीटर की होगी. इसको बनाने की कुल लागत करीब 6,575.85 कोरड़ रुपये आएगी, जो और बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.