देहरादून : अब आपको ट्यूलिप के फूलों का दीदार राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन, उत्तराखंड राजभवन और कश्मीर के अलावा उत्तराखंड के चमोली जिला उद्यान विभाग ने कोठियालसैंण में एक खूबसूरत टयूलिप गार्डन तैयार किया है. जहां आठ रंगों के खूबसूरत ट्यूलिप के फूल खिले हुए हैं. जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं.
दरअसल, चमोली के कोठियालसैंण में एक टयूलिप गार्डन तैयार किया गया है. यहां पर उद्यान विभाग ने प्रयोग के तौर पर पहली बार ट्यूलिप के फूलों की खेती की है. इन ट्यूलिप के पौधों को बेंगलुरु से लाया गया था. जिन्हें दिसंबर महीने में रोपा गया था. जो अब खिल गए हैं. वहीं, टयूलिप गार्डन को उद्यान विभाग की पुष्प प्रदर्शनी के लिए खोला गया है.
ये भी पढ़ेंः कर्नाटक : एरोनॉटिकल इंजीनियर ने लाखों की नौकरी छोड़कर, शुरू की खेती
वहीं, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने टयूलिप गार्डन और पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कास्तकारों को फूलों की खेती के फायदे भी बताए. उद्यान विभाग की मानें तो अब कास्तकारों को फूलों की खेती के लिए जागरुक किया जाएगा. साथ ही फूलों को बदरीनाथ, केदारनाथ धाम समेत पंच बदरी और पंच केदार मंदिरों में भेजा जाएगा.