नई दिल्ली/वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. इन्हीं में से एक है दोनों देशों के बीच बड़े व्यापारिक समझौतों की संभावना. हालांकि, यात्रा के ठीक पहले ट्रंप ने कैलिफोर्निया में एक बयान दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगले सप्ताह होने वाली भारत यात्रा के दौरान हम भारत के साथ एक व्यापार सौदा करना चाहते हैं, लेकिन मुझे यह नहीं पता कि हम इस चुनाव से पहले कर पाएंगे या नहीं. हालांकि, ट्रंप ने ये भी कहा कि हम भारत के साथ एक बड़े रक्षा सौदे की संभावना देख रहे हैं.
बता दें कि 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप गुजरात की राजधानी अहमदाबाद आएंगे. वहां 'हाउडी मोदी' की तर्ज पर 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इस पर ट्रंप ने कहा कि एयरपोर्ट स्टेडियम में मेरे स्वागत के लिए 70 लाख लोग जुटेंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है. यह बहुत रोमांचक होने वाला है. मोदी मुझे बहुत पसंद है.
भारत के साथ चल रही व्यापार वार्ता में ट्रंप सरकार का प्रतिनिधित्व अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर कर रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो लाइटहाइजर के ट्रंप के साथ भारत यात्रा पर जाने की उम्मीदें कम हैं। हालांकि अधिकारियों ने उनके जाने की संभावनाओं को भी पूरी तरह से खारिज नहीं किया है.
पढ़ें : ट्रंप का भारत दौरा : अमेरिका और भारत के बीच लंबित पड़े रक्षा सौदे होंगे पूरे
ट्रंप ने अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को लेकर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, भारत हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा है. लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं.
आपको बता दें, राष्ट्रपति ट्रंप यात्रा के दौरान साबरमती स्थित गांधी आश्रम भी जाएंगे.
ट्रंप के नई दिल्ली पहुंचने के बाद उनसे बातचीत की उम्मीद है. 25 फरवरी को ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. राजधानी में ट्रंप से भारत के कई बड़े उद्योगपति मुलाकात करेंगे.