ETV Bharat / bharat

ट्रंप यात्रा : आज होगी प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत, ये है उनका कार्यक्रम

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 2:34 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:38 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. सोमवार को उन्होंने अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वे साबरमती आश्रम भी गए. ट्रंप सोमवार शाम को ताजमहल भी देखने गए थे. मंगलवार को भी दिनभर उनका कार्यक्रम है. आज प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी. दोनों नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. आइए जानते हैं क्या है उनका आज का कार्यक्रम.

trum in delhi
ट्रंप, मोदी.

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच तीन अरब डॉलर के दो रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. इसमें भारतीय नौसेना के लिए 24 एमएच 60 आर हेलीकॉप्टर और सेना के लिए छह एएच 64ई अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल हैं.

ट्रंप की भारत यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति ने 19 फरवरी को 24 एमएच-60 'रोमियो' नौसैनिक बहु-मिशन हेलीकाप्टरों को 2.12 अरब डॉलर और छह एचएच -64ई अपाचे हेलिकॉप्टरों के लिए अमेरिका से 79.6 करोड़ रुपये के दो सौदों को मंजूरी दी थी.

सोमवार को गुजरात पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में कहा, 'हम अपने रक्षा सहयोग को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे. अमेरिका भारत को विश्व के ग्रह के सर्वश्रेष्ठ और सर्वाधिक घातक सैन्य उपकरण प्रदान करने के लिए तत्पर है। हम सबसे अच्छे हथियार बनाते हैं और हम अब भारत के साथ सौदा कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कल हमारे प्रतिनिधि भारतीय सैन्य बलों के लिए तीन अरब डॉलर से भी अधिक के विक्रय सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे, जिनमें अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर और अन्य सैन्य उपकरण शामिल हैं.'

आज क्या हैं ट्रंप का कार्यक्रम-
10.00 बजे : डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन जाएंगे. यहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वे राजघाट जाएंगे.

10.30 बजे : राजघाट पर पुष्प अर्पित करेंगे ट्रंप.

11.00 बजे : हैदराबाद हाउस में ट्रंप और मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत. उसके बाद लंच का कार्यक्रम है.

12.40 बजे : मोदी और ट्रंप की साझा प्रेस कान्फ्रेंस. इसके बाद ट्रंप अमेरिकी दूतावास जाएंगे. यहां पर उद्योग प्रतिनिधियों के साथ गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

07.30 बजे शाम : ट्रंप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. उनके साथ रात्रिभोज में शामिल होंगे.

10.00 बजे रात : अमेरिका के लिए रवाना होंगे ट्रंप.

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच तीन अरब डॉलर के दो रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. इसमें भारतीय नौसेना के लिए 24 एमएच 60 आर हेलीकॉप्टर और सेना के लिए छह एएच 64ई अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल हैं.

ट्रंप की भारत यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति ने 19 फरवरी को 24 एमएच-60 'रोमियो' नौसैनिक बहु-मिशन हेलीकाप्टरों को 2.12 अरब डॉलर और छह एचएच -64ई अपाचे हेलिकॉप्टरों के लिए अमेरिका से 79.6 करोड़ रुपये के दो सौदों को मंजूरी दी थी.

सोमवार को गुजरात पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में कहा, 'हम अपने रक्षा सहयोग को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे. अमेरिका भारत को विश्व के ग्रह के सर्वश्रेष्ठ और सर्वाधिक घातक सैन्य उपकरण प्रदान करने के लिए तत्पर है। हम सबसे अच्छे हथियार बनाते हैं और हम अब भारत के साथ सौदा कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कल हमारे प्रतिनिधि भारतीय सैन्य बलों के लिए तीन अरब डॉलर से भी अधिक के विक्रय सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे, जिनमें अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर और अन्य सैन्य उपकरण शामिल हैं.'

आज क्या हैं ट्रंप का कार्यक्रम-
10.00 बजे : डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन जाएंगे. यहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वे राजघाट जाएंगे.

10.30 बजे : राजघाट पर पुष्प अर्पित करेंगे ट्रंप.

11.00 बजे : हैदराबाद हाउस में ट्रंप और मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत. उसके बाद लंच का कार्यक्रम है.

12.40 बजे : मोदी और ट्रंप की साझा प्रेस कान्फ्रेंस. इसके बाद ट्रंप अमेरिकी दूतावास जाएंगे. यहां पर उद्योग प्रतिनिधियों के साथ गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

07.30 बजे शाम : ट्रंप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. उनके साथ रात्रिभोज में शामिल होंगे.

10.00 बजे रात : अमेरिका के लिए रवाना होंगे ट्रंप.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.