हैदराबाद : तेलंगाना के विकाराबाद जिले के मोमिनपेट में एक ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें :- महाराष्ट्र के चंद्रपुर मूल मार्ग पर सड़क हादसा, चार लोगों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि यह सभी लोग मोमिनपेट-तंदूर रोड पर खड़े ऑटो-रिक्शा में सवार होने वाले थे.
मृतकों की पहचान शिनि भाई (55), संध्या (18), नितिन (15) और सोनाभाई (15) के रुप में हुई है.