श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए विशेष पुलिस अधिकारी शाहबाज अहमद को श्रद्धांजलि दी गई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए शाहबाज अहमद को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित की गई. पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने शहीद शाहबाज अहमद को श्रद्धांजलि दी.
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, सेना की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को हम श्रद्धांजलि देते हैं. उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा.'
उन्होंने कहा कि घाटी में आतंकवाद-रोधी अभियानों में तेजी आई है और इस तरह से कई अभियानों को सफलापूर्वक अंजाम दिया गया, जिनमें कई आंतकवादियों को मार गिराया गया है.
उन्होंने कहा कि मंगलवार को आतंकवादियों की उपस्थिति खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), सेना ओर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें- चंपावत का लाल राहुल रैंसवाल आतंकी हमले में हुआ शहीद
दिलबाग सिंह ने कहा कि मुठभेड़ में एसपीओ शाहबाज अहमद और एक सैन्य जवान शहीद हो गए.
उन्होंने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.