ETV Bharat / bharat

दिहाड़ी मजदूरों की मुसीबत पर गौर करें केंद्र और राज्य सरकारें

कोरोना वायरस से निबटने के लिए 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी बंदी की घोषणा की गई थी. सभी व्यावसायिक और आर्थिक गतिविधियों पर एक तरह का गतिरोध लग गया है. इससे प्रवासी श्रमिकों का कामकाज रुक गया. इनमें से अधिकांश दैनिक मजदूरी करने वाले हैं, जो बड़े शहरों में अपनी जीविका के अस्तित्व के लिए कार्य करते हैं. इसलिए जब वे कमाते हैं, तब ही वे किराया या भोजन का भुगतान करते हैं. केंद्र और संबंधित राज्य सरकार को इन दिहाड़ी मजदूरों की मुसीबत पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 7:11 PM IST

हैदराबाद : कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी बंदी ने कई राज्यों के प्रवासी मजदूरों को बड़े पैमाने पर पलायन की मजबूर कर दिया. केंद्र और संबंधित राज्य सरकार को इन दिहाड़ी मजदूरों की मुसीबत पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

दरअसल कुछ रोज पहले इस संकट काल में हजारों प्रवासी श्रमिकों अपने गांव में वापस जाने के लिए दिल्ली-यूपी सीमा पर स्थित आनंद विहार बस टर्मिनल पहुंच गए. हालांकि रोकने के बाद भी सैकड़ों लोगों ने फिर से जाने का प्रयास किया, लेकिन बस स्टेशन से कुछ दूरी पर ही पुलिस के बैरिकेड्स द्वारा फिर से रोक कर दिया गया.

बता दें कि कोरोना वायरस से निबटने के लिए 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी बंदी की घोषणा की गई थी. सभी व्यावसायिक और आर्थिक गतिविधियों पर एक तरह का गतिरोध लग गया है. इससे प्रवासी श्रमिकों का कामकाज रुक गया. इनमें से अधिकांश दैनिक मजदूरी करने वाले हैं, जो बड़े शहरों में अपनी जीविका के लिए कार्य करते हैं. इसलिए जब वे कमाते हैं, तब ही वे किराया या भोजन का भुगतान करते हैं. श्रमिक भोजन, आश्रय, स्वास्थ्य सेवा और संक्रमण से संबंधित चिंता से ग्रस्त हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल सहित देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी मजदूरों का पलायन ने दहशत जैसी स्थिति उत्पन्न कर दिया. हजारों लोग राहत शिविरों से बाहर आए और अपने गांव-घर जाने की मांग की.

कई रिपोर्टों के अनुसार कितने ही मजदूर अपने पैतृक गांवों तक पहुंचने के लिए पैदल ही निकल गए और अपने परिवार के बारे में चिंतित थे.

एक आश्चर्यभरा घटना उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ. जब स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रवासी मजदूरों पर कीटाणुनाशक का छिड़काव किया. इससे सिद्ध होता है कि प्रवासियों को काफी उत्पीड़न झेलना पड़ा.

बहरहाल इन सबके पीछे लॉकडाउन दिशानिर्देशों और ऑनलाइन प्रसारित होने वाली फर्जी मैसेज में स्पष्टता की कमी मानी गई. इसमें विभिन्न प्रशासनों की ढीली नीति ने उनमें भय और दहशत दोनों बढ़ा दी है. वे किसी भी कीमत पर 'मूल भूमि' तक पहुंचने के लिए किसी भी सीमा को पार करने के लिए बेताब थे.

उत्तर प्रदेश : क्वारंटाइन किए गए जमाती कर रहे हैं अंडे-बिरयानी की फरमाइश

यद्यपि केंद्र सरकार ने आदेश दिया था कि प्रवासी श्रमिकों द्वारा कोरोना वायरस के सामुदायिक संचरण को रोकने के लिए देशभर की राज्य और जिला सीमाओं को सील किया जाए और इसका उल्लंघन करने वाले लोगों को 14 दिन के लिए पृथक रखा जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या तकरीबन तीन हजार हो गई है. वहीं इससे अबतक 68 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि बंदी के दौरान की अवधि का भुगतान बिना किसी कटौती के मजदूरों को मिले यह मालिकों द्वारा सुनिश्चित करें. केंद्र सरकार ने यह भी निर्देश दिया कि इस अवधि के लिए मकान मालिक भी मजदूरों से किराए की मांग नहीं करे. उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जो मजदूरों या छात्रों को परिसर खाली करने के लिए कह रहे हैं. अब तक के राज्यों ने केरल में सामुदायिक आश्रयों और सामुदायिक रसोई जैसी योजनाओं से प्रवासियों को रखने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है और मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है दिल्ली में श्रमिकों को रखा जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी प्रवासी श्रमिकों को एक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे बंदी की स्थिति में सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक आघात से ग्रस्त हैं.

ऐसे में मंत्रालय ने कुछ उपायों को सूचीबद्ध किया है, जिसमें गरिमा, सम्मान, सहानुभूति और करुणा के साथ प्रवासी श्रमिकों का उपचार किया जाए.

मंत्रालय ने बताया है कि सामान्य जीवन जल्द ही फिर से शुरू होने जा रहा है. उनका वर्तमान स्थान पर रहने का फायदा है और किस तरह से बड़े पैमाने पर पलायन की गलती प्रयासों को प्रभावित कर सकता हैं. मंत्रालय ने यह भी कहा कि उन्हें इसका एहसास कराया जाना चाहिए.

हैदराबाद : कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी बंदी ने कई राज्यों के प्रवासी मजदूरों को बड़े पैमाने पर पलायन की मजबूर कर दिया. केंद्र और संबंधित राज्य सरकार को इन दिहाड़ी मजदूरों की मुसीबत पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

दरअसल कुछ रोज पहले इस संकट काल में हजारों प्रवासी श्रमिकों अपने गांव में वापस जाने के लिए दिल्ली-यूपी सीमा पर स्थित आनंद विहार बस टर्मिनल पहुंच गए. हालांकि रोकने के बाद भी सैकड़ों लोगों ने फिर से जाने का प्रयास किया, लेकिन बस स्टेशन से कुछ दूरी पर ही पुलिस के बैरिकेड्स द्वारा फिर से रोक कर दिया गया.

बता दें कि कोरोना वायरस से निबटने के लिए 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी बंदी की घोषणा की गई थी. सभी व्यावसायिक और आर्थिक गतिविधियों पर एक तरह का गतिरोध लग गया है. इससे प्रवासी श्रमिकों का कामकाज रुक गया. इनमें से अधिकांश दैनिक मजदूरी करने वाले हैं, जो बड़े शहरों में अपनी जीविका के लिए कार्य करते हैं. इसलिए जब वे कमाते हैं, तब ही वे किराया या भोजन का भुगतान करते हैं. श्रमिक भोजन, आश्रय, स्वास्थ्य सेवा और संक्रमण से संबंधित चिंता से ग्रस्त हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल सहित देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी मजदूरों का पलायन ने दहशत जैसी स्थिति उत्पन्न कर दिया. हजारों लोग राहत शिविरों से बाहर आए और अपने गांव-घर जाने की मांग की.

कई रिपोर्टों के अनुसार कितने ही मजदूर अपने पैतृक गांवों तक पहुंचने के लिए पैदल ही निकल गए और अपने परिवार के बारे में चिंतित थे.

एक आश्चर्यभरा घटना उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ. जब स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रवासी मजदूरों पर कीटाणुनाशक का छिड़काव किया. इससे सिद्ध होता है कि प्रवासियों को काफी उत्पीड़न झेलना पड़ा.

बहरहाल इन सबके पीछे लॉकडाउन दिशानिर्देशों और ऑनलाइन प्रसारित होने वाली फर्जी मैसेज में स्पष्टता की कमी मानी गई. इसमें विभिन्न प्रशासनों की ढीली नीति ने उनमें भय और दहशत दोनों बढ़ा दी है. वे किसी भी कीमत पर 'मूल भूमि' तक पहुंचने के लिए किसी भी सीमा को पार करने के लिए बेताब थे.

उत्तर प्रदेश : क्वारंटाइन किए गए जमाती कर रहे हैं अंडे-बिरयानी की फरमाइश

यद्यपि केंद्र सरकार ने आदेश दिया था कि प्रवासी श्रमिकों द्वारा कोरोना वायरस के सामुदायिक संचरण को रोकने के लिए देशभर की राज्य और जिला सीमाओं को सील किया जाए और इसका उल्लंघन करने वाले लोगों को 14 दिन के लिए पृथक रखा जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या तकरीबन तीन हजार हो गई है. वहीं इससे अबतक 68 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि बंदी के दौरान की अवधि का भुगतान बिना किसी कटौती के मजदूरों को मिले यह मालिकों द्वारा सुनिश्चित करें. केंद्र सरकार ने यह भी निर्देश दिया कि इस अवधि के लिए मकान मालिक भी मजदूरों से किराए की मांग नहीं करे. उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जो मजदूरों या छात्रों को परिसर खाली करने के लिए कह रहे हैं. अब तक के राज्यों ने केरल में सामुदायिक आश्रयों और सामुदायिक रसोई जैसी योजनाओं से प्रवासियों को रखने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है और मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है दिल्ली में श्रमिकों को रखा जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी प्रवासी श्रमिकों को एक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे बंदी की स्थिति में सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक आघात से ग्रस्त हैं.

ऐसे में मंत्रालय ने कुछ उपायों को सूचीबद्ध किया है, जिसमें गरिमा, सम्मान, सहानुभूति और करुणा के साथ प्रवासी श्रमिकों का उपचार किया जाए.

मंत्रालय ने बताया है कि सामान्य जीवन जल्द ही फिर से शुरू होने जा रहा है. उनका वर्तमान स्थान पर रहने का फायदा है और किस तरह से बड़े पैमाने पर पलायन की गलती प्रयासों को प्रभावित कर सकता हैं. मंत्रालय ने यह भी कहा कि उन्हें इसका एहसास कराया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.