ETV Bharat / bharat

घूस लेने के मामले में परिवहन मंत्रालय के इंजीनियर समेत तीन गिरफ्तार - transport ministry engineer

सीबीआई ने परिवहन मंत्रालय के अधीक्षण अभियंता और दो अन्य लोगों के घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सीबीआई ने 11 ठिकानों पर छापेमारी की. पढ़ें पूरी खबर...

घूस
घूस
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 9:39 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक अधीक्षण अभियंता और दो अन्य को 2.76 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में चेन्नई से गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने तमिलनाडु में 11 ठिकानों पर छापे मारे और 26 लाख रुपये नकद और ठेके से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए.

अधिकारियों ने बताया कि जिन स्थानों पर छापेमारी की गई उनमें आठ चेन्नई में और एक-एक मदुरै, दिण्डुक्कल और इरोड में स्थित हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, अधीक्षण अभियंता आर ईलावरसन, प्रभागीय अभियंता मुरुगाबुपथी और निजी सलाहकार ओवु रेड्डी को बिल निपटारे के बदले में कथित तौर पर घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि ईलावरसन ने कथित तौर पर मुरुगाबुपथी को रेड्डी के जरिए ठेकेदार से रिश्वत लेने के लिए निर्देश दिया था.

पढ़ें : अधीर रंजन ने संसद में 'जेबकटुवा' से की अपने सांसदों की तुलना

उन्होंने दावा किया कि मुरुगाबुपथी और रेड्डी ने 2.76 लाख रुपये वसूलकर ईलावरसन को दिए.

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक अधीक्षण अभियंता और दो अन्य को 2.76 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में चेन्नई से गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने तमिलनाडु में 11 ठिकानों पर छापे मारे और 26 लाख रुपये नकद और ठेके से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए.

अधिकारियों ने बताया कि जिन स्थानों पर छापेमारी की गई उनमें आठ चेन्नई में और एक-एक मदुरै, दिण्डुक्कल और इरोड में स्थित हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, अधीक्षण अभियंता आर ईलावरसन, प्रभागीय अभियंता मुरुगाबुपथी और निजी सलाहकार ओवु रेड्डी को बिल निपटारे के बदले में कथित तौर पर घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि ईलावरसन ने कथित तौर पर मुरुगाबुपथी को रेड्डी के जरिए ठेकेदार से रिश्वत लेने के लिए निर्देश दिया था.

पढ़ें : अधीर रंजन ने संसद में 'जेबकटुवा' से की अपने सांसदों की तुलना

उन्होंने दावा किया कि मुरुगाबुपथी और रेड्डी ने 2.76 लाख रुपये वसूलकर ईलावरसन को दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.