ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : पर्यटकों के पीछे-पीछे आने लगा बाघ, देखें फिर क्या हुआ

मध्य प्रदेश के सोहागपुर में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में पर्यटक जंगल सफारी कर रहे थे. तभी अचानक टाइगर देख घबरा गए. जानें विस्तार से...

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 8:32 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 10:00 PM IST

होशंगाबाद : मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के सोहागपुर में मढ़ई का जंगल टाइगर के दीदार के लिए पूरे देश में जाना जाता है. इन दिनों देश-विदेश से पर्यटक अपने परिवार के साथ रोजाना टाइगर के दीदार के लिए सैकड़ों की संख्या में घूमने आते हैं. इसकी वजह यह है कि सर्दियों के चलते टाइगर धूप सेंकने के लिए जंगल से बाहर निकलते हैं.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मड़ई में पर्यटक जंगल सफारी कर रहे थे. तभी अचानक उन्हें एक टाइगर दिखा. इस दौरान टाइगर को देख पर्यटक रोमांचित हो गए, लेकिन टाइगर ने पर्यटकों को देखा तो वह जिप्सी के पास आने लगा और गाड़ी चालक ने जिप्सी को पीछे कर लिया. बावजूद इसके टाइगर काफी देर तक जिप्सी के पीछे चलता रहा, जिसके चलते पर्यटक कुछ देर के लिए घबरा भी गए, लेकिन थोड़ी देर बाद टाइगर जंगल में चला गया, जिससे पर्यटकों ने राहत की सांस ली.

ईटीवी भारत रिपोर्ट.

ये भी पढें : RTI के दायरे में होगा CJI कार्यालय : SC की संविधान पीठ ने सुनाया फैसला

जंगल के राजा को सतपुड़ा की वादियों में सैलानी बैखोफ घूमता देख बहुत खुश हुए. पर्यटकों ने टाइगर को करीब 10 मिनट तक सड़क पर चहलकदमी करते देखा.

होशंगाबाद : मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के सोहागपुर में मढ़ई का जंगल टाइगर के दीदार के लिए पूरे देश में जाना जाता है. इन दिनों देश-विदेश से पर्यटक अपने परिवार के साथ रोजाना टाइगर के दीदार के लिए सैकड़ों की संख्या में घूमने आते हैं. इसकी वजह यह है कि सर्दियों के चलते टाइगर धूप सेंकने के लिए जंगल से बाहर निकलते हैं.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मड़ई में पर्यटक जंगल सफारी कर रहे थे. तभी अचानक उन्हें एक टाइगर दिखा. इस दौरान टाइगर को देख पर्यटक रोमांचित हो गए, लेकिन टाइगर ने पर्यटकों को देखा तो वह जिप्सी के पास आने लगा और गाड़ी चालक ने जिप्सी को पीछे कर लिया. बावजूद इसके टाइगर काफी देर तक जिप्सी के पीछे चलता रहा, जिसके चलते पर्यटक कुछ देर के लिए घबरा भी गए, लेकिन थोड़ी देर बाद टाइगर जंगल में चला गया, जिससे पर्यटकों ने राहत की सांस ली.

ईटीवी भारत रिपोर्ट.

ये भी पढें : RTI के दायरे में होगा CJI कार्यालय : SC की संविधान पीठ ने सुनाया फैसला

जंगल के राजा को सतपुड़ा की वादियों में सैलानी बैखोफ घूमता देख बहुत खुश हुए. पर्यटकों ने टाइगर को करीब 10 मिनट तक सड़क पर चहलकदमी करते देखा.

Intro:होशंगाबाद - मध्यप्रदेश में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का सोहगपुर के मड़ई का जंगल टाइगर के दीदार के लिए पूरे देश मे जाना जाता है। इन दिनों पूरे देश से देशी-विदेशी पर्यटक रोजाना टाइगर के दीदार के लिए सैकड़ो की संख्या में घूमने अपने परिवार के साथ आते है। वही इन दिनों एसटीआर के जंगल मे सर्दियों के चलते टाइगर धूप सेकने के लिए जंगल से बाहर आ रहे है। 
Body:मंगलवार को सोहागपुर के  सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मड़ई में पर्यटक जंगल सफारी कर रहे थे तभी अचानक उनको एक टाइगर देखने को मिला, टाइगर को देख पर्यटक रोमांचित हो गए,लेकिन जैसे ही टाइगर ने पर्यटको को देखा तो वह जिप्सी के पास आने लगा, मजबूरी में गाड़ी चालक ने जिप्सी को  पीछे करना उचित समझा, काफी देर तक टाइगर जिप्सी के पीछे चलता रहा,उसे देख पर्यटक कुछ देर के लिए घबरा भी गए। परन्तु कुछ समय बाद टाइगर जंगल मे चला गया। जब जाकर पर्यटको ने राहत की सांस ली।

Conclusion:जंगल के राजा को सतपुड़ा की वादियों में सैलानियों को बैखोफ़ घूमता देख बहुत ख़ुसी हुये पर्यटकों ने टाइगर को करीब 10 मिनिट तक सड़क पर अपनी टेरेटरी बनाते हुए देखा पर्यटकों की जिप्सी के सामने मस्त अंदाज में चलता रहा टाइगर को इस बात से कोई फर्क नहीं था कि कोई उसे देख रहा है ।
Last Updated : Nov 13, 2019, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.