ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : नैनीताल में घंटों तक हवा में झूलते रहे पर्यटक - नैनीताल में पर्यटक दंपति

उत्तराखंड के नैनीताल में रोपवे में सैलानियों को ले जा रही एक ट्रॉली बीच में फंस गई. इससे ट्रॉली में सवार सैलानियों की सांसें अटक गईं. काफी मशक्कत के बाद सभी को रेस्क्यू किया गया. जानें विस्तार से...

tourist-couple-and-six-others-were-hang-from-ropeway-in-uttarakhand
नैनीताल में घंटों तक हवा में झूलते रहे पर्यटक
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 12:10 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:36 AM IST

नैनीताल: आज उस वक्त पर्यटकों की जान पर बन आई, जब पर्यटक केबल कार यानी रोप-वे से उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नैनीताल के स्नो व्यू की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक उनकी केबल कार आधे रास्ते में ही बंद हो गई. जिस वजह से पर्यटकों को करीब एक घंटे तक हवा में ही लटके रहना पड़ा. काफी प्रयास करने के बावजूद भी रोप-वे शुरू नहीं हो सका. जिसके बाद पर्यटक समेत स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया.

नैनीताल की शान कही जाने वाली रोप-वे (ट्रॉली) आज देर शाम चलते-चलते अचानक बंद हो गई. जिससे रोप-वे में सफर कर रहे स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आए पर्यटकों की जान खतरे में पड़ गई. जिसके बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रस्सियों के सहारे रेस्क्यू कर सुरक्षित नीचे उतारा गया.

पर्यटक दंपति समेत सात की जिंदगी घंटों हवा में रही झूलती

रोप-वे को संचालित करने वाली संस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खामियों की वजह से रोप-वे चलते-चलते अचानक बंद हो गई. इसके बाद पर्यटक समेत स्थानीय लोगों को सुरक्षित रूप से उतार दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी, नौकायन का उठा रहे लुत्फ

अधिकारियों का कहना है कि हर साल रोप-वे (केबल कार) की रिपेयरिंग होती है और अगले हफ्ते से केवल कार की रिपेयरिंग होनी थी, लेकिन उससे पहले ही रोप-वे में अचानक खराबी आ गई. हालांकि केबल कार को ठीक करने वाली कंपनी को घटना की तत्काल सूचना दी गई.

अब बुधवार को गाजियाबाद से कंपनी के मैकेनिक आएंगे और रोप-वे का निरीक्षण करेंगे. बता दें कि अब नैनीताल आने वाले पर्यटकों की सबसे अधिक पसंद माने जाने वाली रोप-वे को करीब 10 दिनों तक बंद रखा जाएगा. इस दौरान रोप-वे की मरम्मत का काम होगा.

नैनीताल: आज उस वक्त पर्यटकों की जान पर बन आई, जब पर्यटक केबल कार यानी रोप-वे से उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नैनीताल के स्नो व्यू की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक उनकी केबल कार आधे रास्ते में ही बंद हो गई. जिस वजह से पर्यटकों को करीब एक घंटे तक हवा में ही लटके रहना पड़ा. काफी प्रयास करने के बावजूद भी रोप-वे शुरू नहीं हो सका. जिसके बाद पर्यटक समेत स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया.

नैनीताल की शान कही जाने वाली रोप-वे (ट्रॉली) आज देर शाम चलते-चलते अचानक बंद हो गई. जिससे रोप-वे में सफर कर रहे स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आए पर्यटकों की जान खतरे में पड़ गई. जिसके बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रस्सियों के सहारे रेस्क्यू कर सुरक्षित नीचे उतारा गया.

पर्यटक दंपति समेत सात की जिंदगी घंटों हवा में रही झूलती

रोप-वे को संचालित करने वाली संस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खामियों की वजह से रोप-वे चलते-चलते अचानक बंद हो गई. इसके बाद पर्यटक समेत स्थानीय लोगों को सुरक्षित रूप से उतार दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी, नौकायन का उठा रहे लुत्फ

अधिकारियों का कहना है कि हर साल रोप-वे (केबल कार) की रिपेयरिंग होती है और अगले हफ्ते से केवल कार की रिपेयरिंग होनी थी, लेकिन उससे पहले ही रोप-वे में अचानक खराबी आ गई. हालांकि केबल कार को ठीक करने वाली कंपनी को घटना की तत्काल सूचना दी गई.

अब बुधवार को गाजियाबाद से कंपनी के मैकेनिक आएंगे और रोप-वे का निरीक्षण करेंगे. बता दें कि अब नैनीताल आने वाले पर्यटकों की सबसे अधिक पसंद माने जाने वाली रोप-वे को करीब 10 दिनों तक बंद रखा जाएगा. इस दौरान रोप-वे की मरम्मत का काम होगा.

Intro:Summry

नैनीताल घूमने आए पर्यटक दंपति समेत सात लोगों की हवा में लटकी जिंदगी।

Intro

नैनीताल में आज उस समय पर्यटकों की जान पर आफत बनाई जब पर्यटक केबल कार यानी रोपवे से नैनीताल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल स्नोव्यू की तरफ जा रहे थे कि तभी अचानक उनकी केबल कार आधे रास्ते में ही बंद हो गई जिस वजह से पर्यटकों को करीब 1 घंटे तक हवा में ही लटके रहना पड़ा, काफी प्रयास करने के बावजूद भी रेलवे शुरू नहीं हो सका जिसके बाद पर्यटक समेत स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया।

Body:नैनीताल की शान कही जाने वाली रोप वे ( ट्रॉली ) आज देर शाम चलते चलते अचानक बंद हो गई, जिससे रोपवे में सफर कर रहे स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आए पर्यटकों की जान भी खतरे में पड़ गई, जिसके बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रस्सियों के द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित नीचे उतारा गया, रोप वे को संचालित करने वाली संस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम के अधिकारी व कहना है तकनीकी खामियों की वजह से रोप वे चलते चलते अचानक बंद भी है और पर्यटक को समेत स्थानीय लोगों को सुरक्षित रूप से उतार दिया गया है, ओर पर्यटकों समेत प्रसाशन के लोगो ने राहत की साँस ली।

बाइट- पंकज कुमार, रोपवे में यात्रा करने वाला युवक।
Conclusion:कुमाऊं मंडल विकाश निगम के अधिकारियों का कहना है कि हर साल रोप वे (केबल कार) की रिपेयरिंग होती है और अगले हफ्ते से केवल कार की रिपेयरिंग होनी थी उससे पहले ही अचानक यह खराब हो गई, और केबल कार को ठीक करने वाली कंपनी को घटना की सूचना दे दी गई है अब कल गाजियाबाद से कंपनी आकर रोपवे का निरीक्षण करेगी।
आपको बता दें कि अब नैनीताल आने वाले पर्यटकों की सबसे अधिक पसंद माने जाने वाली रोपवे को करीब 10 दिनों तक बंद रखा जाएगा और इस दौरान रोपवे की मरम्मत का काम होगा।

बाइट- अमर साह, केएमवीएन कर्मचारी।
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.