ETV Bharat / bharat

TOP 10@1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 news
10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 1:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमलरानी की कोरोना से मौत

यूपी की तकनीकी शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण की कोरोना से मौत हो गई. कमलरानी वरुण ने बूथ पर घूंघट में मतदाता पर्ची काटने से राजनीति की सीढ़ी चढ़नी शुरू की थी और सांसद-विधायक बनने के साथ प्रदेश की मंत्री तक का सफर तय किया था.

2. देशभर में 17 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दो अगस्त को सुबह करीब 8 बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 17.50 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 11.45 लाख से अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

3. पहाड़ों पर बस 'वर्चुअल' ही हैं ऑनलाइन क्लासेस

कोरोना महामारी के दौर में शिक्षा के लिए ऑनलाइन विकल्पों का चयन किया जा रहा है. हालांकि, भारत के कई सुदूर इलाकों में आज भी संरचना का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. इस कारण अध्ययन-अध्यापन को लेकर कई समस्याएं सामने आ रही हैं. इन्हीं में शामिल उत्तराखंड, जहां के गांव तो छोड़िए शहरी क्षेत्रों में भी इंटरनेट खस्ता हाल है. ऐसे में डिजिटल भारत का राग अलापने का कोई फायदा नजर आता नहीं. कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पहाड़ की सबसे बड़ी समस्या नेटवर्क की है.

4. भारत और चीन के बीच सैन्य स्तरीय वार्ता, पूर्ण विघटन पर जोर

भारत और चीन की सेनाओं के बीच कॉर्प्स कमांडर स्तर पर आज वार्ता हो रही है. यह वार्ता दोनों देशों के सैनिकों के पूर्वी लद्दाख में पीछे हटने को लेकर हो रही है. भारतीय पक्ष फिंगर क्षेत्र से चीनी सैनिकों का पूर्ण विघटन चाहता है.

5. मध्य प्रदेश : चौकीदार को बंधक बनाकर पत्नी और नाबालिग बेटी से गैंगरेप

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिट्टी खदान के चौकीदार के साथ पहले अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की और चौकीदार को बंधक बनाकर पत्नी और बेटी के साथ खेत में गैंगरेप किया. बदमाशों ने लूटपाट भी की.

6. विशाखापट्टनम क्रेन हादसा: राजनाथ सिंह ने जताया दुख, विभागीय जांच समिति गठित

विशाखापट्टनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड में 70 टन की भारी भरकम क्रेन गिरने से 11 व्यक्तियों की मौत हो गई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच समिति गठित की गई है.

7. नई शिक्षा नीति का लक्ष्य शिक्षा को जीवन में योग्य बनाना है : मोदी

चौथे स्मार्ट इंडिया हैकाथन के फिनाले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य रोजगार मांगने वालों की जगह रोजगार देने वालों को तैयार करना है. नई शिक्षा नीति का एक बड़ा लक्ष्य सभी तक शिक्षा को पहुंचाना है. इस नीति का लक्ष्य 2035 तक उच्च शिक्षा में औसत दाखिले को 50 प्रतिशत तक बढ़ाना है.

8. दिल्ली हिंसा : स्पेशल सेल ने उमर खालिद से की तीन घंटे तक पूछताछ

दिल्ली में हुए दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से पूछताछ की. लगभग तीन घंटे तक चली पूछताछ में दिल्ली दंगों में उमर खालिद की भूमिका को लेकर जानकारी जुटाई गई.

9. भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को नेपाल भेजेगा नया नक्शा : मंत्री

नेपाल सरकार देश का नए नक्शा गूगल, भारत और अन्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भेजने की तैयारी में है. इसके लिए नेपाल में चार हजार नक्शे अंग्रेजी में छपवाए जा रहे हैं. इस नए नक्शे में लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी क्षेत्र को भी शामिल किया गया है.

10. अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा के लिए होगा बड़ा आंदोलन : विनय कटियार

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में राम मंदिर निर्माण को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा नेता विनय कटियार के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं राम मंदिर आंदोलन का सहभागी नहीं नेतृत्वकर्ता रहा हूं. मैं भाजपा में केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर हर पद पर रहा हूं. उन्होंने कहा कि एक तरफ अयोध्या में मंदिर बनता रहेगा, दूसरी तरफ काशी और मथुरा के लिए नया आंदोलन खड़ा होगा. अभी सिर्फ एक काम पूरा हुआ है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमलरानी की कोरोना से मौत

यूपी की तकनीकी शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण की कोरोना से मौत हो गई. कमलरानी वरुण ने बूथ पर घूंघट में मतदाता पर्ची काटने से राजनीति की सीढ़ी चढ़नी शुरू की थी और सांसद-विधायक बनने के साथ प्रदेश की मंत्री तक का सफर तय किया था.

2. देशभर में 17 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दो अगस्त को सुबह करीब 8 बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 17.50 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 11.45 लाख से अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

3. पहाड़ों पर बस 'वर्चुअल' ही हैं ऑनलाइन क्लासेस

कोरोना महामारी के दौर में शिक्षा के लिए ऑनलाइन विकल्पों का चयन किया जा रहा है. हालांकि, भारत के कई सुदूर इलाकों में आज भी संरचना का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. इस कारण अध्ययन-अध्यापन को लेकर कई समस्याएं सामने आ रही हैं. इन्हीं में शामिल उत्तराखंड, जहां के गांव तो छोड़िए शहरी क्षेत्रों में भी इंटरनेट खस्ता हाल है. ऐसे में डिजिटल भारत का राग अलापने का कोई फायदा नजर आता नहीं. कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पहाड़ की सबसे बड़ी समस्या नेटवर्क की है.

4. भारत और चीन के बीच सैन्य स्तरीय वार्ता, पूर्ण विघटन पर जोर

भारत और चीन की सेनाओं के बीच कॉर्प्स कमांडर स्तर पर आज वार्ता हो रही है. यह वार्ता दोनों देशों के सैनिकों के पूर्वी लद्दाख में पीछे हटने को लेकर हो रही है. भारतीय पक्ष फिंगर क्षेत्र से चीनी सैनिकों का पूर्ण विघटन चाहता है.

5. मध्य प्रदेश : चौकीदार को बंधक बनाकर पत्नी और नाबालिग बेटी से गैंगरेप

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिट्टी खदान के चौकीदार के साथ पहले अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की और चौकीदार को बंधक बनाकर पत्नी और बेटी के साथ खेत में गैंगरेप किया. बदमाशों ने लूटपाट भी की.

6. विशाखापट्टनम क्रेन हादसा: राजनाथ सिंह ने जताया दुख, विभागीय जांच समिति गठित

विशाखापट्टनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड में 70 टन की भारी भरकम क्रेन गिरने से 11 व्यक्तियों की मौत हो गई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच समिति गठित की गई है.

7. नई शिक्षा नीति का लक्ष्य शिक्षा को जीवन में योग्य बनाना है : मोदी

चौथे स्मार्ट इंडिया हैकाथन के फिनाले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य रोजगार मांगने वालों की जगह रोजगार देने वालों को तैयार करना है. नई शिक्षा नीति का एक बड़ा लक्ष्य सभी तक शिक्षा को पहुंचाना है. इस नीति का लक्ष्य 2035 तक उच्च शिक्षा में औसत दाखिले को 50 प्रतिशत तक बढ़ाना है.

8. दिल्ली हिंसा : स्पेशल सेल ने उमर खालिद से की तीन घंटे तक पूछताछ

दिल्ली में हुए दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से पूछताछ की. लगभग तीन घंटे तक चली पूछताछ में दिल्ली दंगों में उमर खालिद की भूमिका को लेकर जानकारी जुटाई गई.

9. भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को नेपाल भेजेगा नया नक्शा : मंत्री

नेपाल सरकार देश का नए नक्शा गूगल, भारत और अन्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भेजने की तैयारी में है. इसके लिए नेपाल में चार हजार नक्शे अंग्रेजी में छपवाए जा रहे हैं. इस नए नक्शे में लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी क्षेत्र को भी शामिल किया गया है.

10. अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा के लिए होगा बड़ा आंदोलन : विनय कटियार

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में राम मंदिर निर्माण को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा नेता विनय कटियार के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं राम मंदिर आंदोलन का सहभागी नहीं नेतृत्वकर्ता रहा हूं. मैं भाजपा में केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर हर पद पर रहा हूं. उन्होंने कहा कि एक तरफ अयोध्या में मंदिर बनता रहेगा, दूसरी तरफ काशी और मथुरा के लिए नया आंदोलन खड़ा होगा. अभी सिर्फ एक काम पूरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.