हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. नेपाली संसद से विवादित नक्शे को मिली मंजूरी, संविधान संशोधन विधेयक पारित
नेपाली संसद के उच्च सदन से मानचित्र संशोधन वाले प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इस मानचित्र को मंजूरी मिलने से नेपाली संविधान में तीन और हिस्से कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा शामिल हो गए हैं. इससे नेपाल के संविधान में देश का नक्शा बदल गया है.
2. दिल्ली में दिखा मरकज प्रमुख मौलाना साद, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
दिल्ली में मरकज मामले की एफआईआर दर्ज हुए 75 दिन बीत चुके हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद से पहली बार मुख्य आरोपी मौलाना साद जाकिर नगर स्थित घर से बाहर निकला. यहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हुई है. क्राइम ब्रांच को भी इसकी जानकारी मिल गई है. मौलाना साद से जल्द ही क्राइम ब्रांच पूछताछ कर सकती है.
3. कांग्रेस का तंज- मोदी जी को अर्थव्यवस्था का ज्ञान नहीं और न ही उनके मंत्री को
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सिब्बल ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ईंधन से अत्यधिक लाभ अर्जित कर रही है.
4.दिल्ली : कोरोना पर मुख्यमंंत्री केजरीवाल और उप राज्यपाल के साथ चर्चा करेंगे अमित शाह
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की स्थिति पर गृहमंत्री अमित शाह कल प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करेंगे. बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहेंगे.
5. मध्य प्रदेश : खदान धंसने से 6 लोगों की मौत, कई दबे, रेस्क्यू जारी
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शनिवार को मिट्टी की खदान धंसने से छह लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर बचाव अभियान जारी है. खदान में मिट्टी के नीचे दबे कई लोगों को निकाला जा चुका है. करीब 12 लोगों के दबे होने की आशंका है.
6. पंजाब पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के संचालक के तीसरे साथी को किया गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा के संचालक आमिर वानी और वसीम वानी के तीसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
7. टाहिया जो बढ़ाता है श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की भव्यता
श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा की भव्यता प्रतीक है टाहिया. श्री जगन्नाथ जब मंदिर के गर्भगृह रत्न बेदी से रथ यात्रा के लिए निकलते हैं तो भक्त भगवान के सिर पर सजे सुंदर और विशाल मुकुट को देखकर दूर से ही खुशी से अभिभूत हो जाते हैं.
8. भारतीयों में मधुमेह का पता लगाने में मददगार हो सकता है आनुवंशिक जोखिम अंक
एक अध्ययन में पता चला है कि भारतीयों में टाइप-1 मधुमेह (डायबिटीज) का पता लगाने में आनुवंशिक जोखिम अंक (genetic risk score) प्रभावशाली हो सकता है. यह अध्ययन 'साइंटिफिक रिपोर्ट्स' जर्नल में प्रकाशित हुआ है.
9. महाराष्ट्र : पुणे के स्कूल में लॉकडाउन के बीच परीक्षा, एफआईआर दर्ज
महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना लॉकडाउन के दौरान स्नेहवर्धन शिक्षा ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले वाणिज्य विषय के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की गई. इस संबंध में शिक्षा ट्रस्ट के 14 सदस्यों के खिलाफ पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है.
10. भारत में कोरोना : संक्रमितों के ठीक होने की दर लगभग 50 फीसदी, कुल 8,884 मौतें
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले तीन लाख को पार कर गए वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है.