हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 'मिशन फतेह' से जुड़े कपिल देव, लोगों से की ये अपील
भारत में भले ही लॉकडाउन हटने की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन कोरोना वायरस का प्रभाव देश में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके कारण खेल से जुड़े तमाम दिग्गज कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को निरंतर जागरूक कर रहे है.
2. मजदूरों को भुगतना पड़ा केंद्र-राज्य में खींचतान का खामियाजा : तेजस्वी यादव
बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संकट, प्रवासी मजदूरों सहित अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
3. कोरोना संक्रमण : इटली को पछाड़ छठे स्थान पर पहुंचा भारत
कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामलों में भारत अब इटली को पछाड़ते हुए विश्व में छठे नंबर पर पहुंच गया है. अमेरिका, ब्राजील और रूस कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप पर हैं.
4. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज
गंगाराम अस्पताल द्वारा अभी भी आरटी पीसीआर ऐप का इस्तेमाल नहीं किए जाने के कारण दिल्ली सरकार के स्वास्थ मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित कुमार ने राजेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.
5. भारत-चीन सीमा विवाद : लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की सैन्य वार्ता पर मौसम की मार
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास चुशुल की दूसरी ओर मोल्दो के लिए उड़ान भरी. लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका. इसके परिणामस्वरूप दोनों देशों की सेनाओं के बीच वार्ता एक घंटे देर से शुरू हुई.
6. ड्रैगन के खिलाफ अमूल का विज्ञापन, कुछ देर के लिए ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
डेयरी उत्पाद के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध अमूल कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर चीनी सामानों का बहिष्कार करने के लिए एक विज्ञापन साझा किया था. इसके बाद अमूल के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया, हालांकि अकाउंट को फिर से सक्रिय कर दिया गया.
7. भारत-चीन सीमा पर गतिरोध सुलझाने को शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने की बातचीत
पूर्वी लद्दाख में करीब एक महीने से सीमा पर जारी गतिरोध के समाधान के लिए भारत और चीनी सेना के बीच शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तरीय बातचीत हुई. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
8. अमेरिकी डॉक्टर कर रहे कोविड-19 रोगियों के रक्त का अध्ययन
एमोरी विश्वविद्यालय (अस्पताल और शिक्षा), संयुक्त राज्य अमेरिका ने एक शोध में पाया है कि सूजन और थक्के के साथ, कोरोना-रोगियों के रक्त की मोटाई का एक संबंध हो सकता है, जिसे हाइपरविस्कोसिटी के रूप में जाना जाता है.
9. लॉकडाउन की वजह से पकड़े जा रहे कुख्यात अपराधी
वैसे तो देश में कोरोना वायरस पर रोकने लगाने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया, लेकिन इससे कई अन्य फायदे हो रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने देश के कई राज्यों से कुख्यात अपराधियों को पकड़ा है.
10. भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 9,887 पॉजिटिव केस और सबसे ज्यादा 294 मौतें
भारत भर में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2.36 लाख हो गई, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 6,642 से अधिक हो गया. एक मई के बाद विशेष ट्रेनों से प्रवासियों के बड़े शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण इलाकों में जाने के कारण ऐसे राज्यों की संख्या दुगनी हो गई है.