हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. राजस्थान : राजभवन में विधायकों का धरना खत्म, गहलोत ने बुलाई कैबिनेट बैठक
राजभवन में कांग्रेस विधायकों का धरना समाप्त हो गया है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात 9.30 बजे कैबिनेट बैठक बुलाई है. विधायक कुछ ही देर में होटल के लिए रवाना होंगे.
2. सेना ने कारगिल में समाप्त कर दिए पाकिस्तानी घुसपैठ वाले रास्ते
देश में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारतीय सेना के वीर जवानों ने पाकिस्तानियों को अपने आगे आत्मसमर्पण होने के लिए मजबूर कर दिया था, जबकि उस समय में कारगिल में देखा जाए तो आज की तुलना में न तो सेनाएं थीं न ही शस्त्र.
3. पायलट खेमे के विधायक बोले- हमें किसी ने नहीं बनाया बंधक
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोपों पर पायलट खेमे के विधायकों ने सफाई देते हुए कहा है कि हम अपनी मर्जी से दिल्ली में हैं और हमें किसी ने बंधक नहीं बनाया. विधायक सुरेश मोदी, मुरारी लाल मीणा और वेद प्रकाश ने वीडियो जारी कर यह कहा है.
4. राम का नाम भाजपा की संपत्ति नहीं, राम मंदिर बीजेपी का पेटेंट नहीं : उमा भारती
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण देश के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए 500 सालों तक संघर्ष चला है और अब अंजाम तक पहुंच रहा है. यह सचमुच गौरव का क्षण है.
5. मेरठ लव जेहाद : आरोपी ने मां-बेटी की हत्या कर शव को घर में दफनाया
मेरठ में लव जेहाद में मां-बेटी के कत्ल से जुड़े मामले में एक नया खुलासा हुआ था. डबल मर्डर के आरोपी शमशाद ने मां बेटी की हत्या कर आरोपी ने बेडरूम में शव को दफना दिया था. पुलिस ने खोदाई कर शव को बरामद किया है.
6. गोवा कांग्रेस के 10 बागी विधायकों की सदस्यता पर दो सप्ताह बाद सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट दो सप्ताह बाद गोवा कांग्रेस के 10 विधायकों की सदस्यता पर सुनवाई करेगी. बता दें कि यह सभी विधायक पिछले वर्ष कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.
7. राजनाथ सिंह ने इजरायली समकक्ष से की बात, रक्षा सहयोग की समीक्षा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि उनकी इजरायल के अपने समकक्ष के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई है. इस दौरान दोनों देशों ने अपने रक्षा सहयोग के प्रगति की समीक्षा की.
8. सीएए का लाभ लेने को रोहिंग्या व अफगान मुस्लमान बदल रहे धर्म
दिसंबर, 2019 में देश में नागरिकता संशोधन कानून पास हुआ. इस कानून के तहत के बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के छह अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान करना है. इस कानून के पास होने के बाद केंद्रीय सूचना एजेंसियों ने जानकारी दी हैं कि देश में रह रहे रोहिंग्या और अफगान मुस्लमान धर्म परिवर्तन कर रहे हैं.
9. जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट पर दो माह बाद फिर समीक्षा होगी : सुप्रीम कोर्ट से केंद्र
कोरोना महामारी का प्रसार रोकने के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण अधिकांश जगहों पर ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर में तेज गति की इंटरनेट सेवाएं न होने के कारण पढ़ाई में दिक्कतें हो रही हैं. परेशानियों का हवाला देते हुए जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा शुरू करने की मांग की जा रही है.
10. स्वतंत्रता दिवस पर केंद्र का परामर्श- जनसभा से बचें, कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करें
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर परामर्श जारी किया है. गृह मंत्रालय ने एक परामर्श जारी कर कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में चिकित्सकों, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मचारियों जैसे कोरोना योद्धाओं को महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित किया जाना चाहिए.