ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - corona virus in india

देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:10 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-चीन वार्ता में सीमावर्ती क्षेत्रों के घटनाक्रमों पर विस्तार से हुई चर्चा : विदेश मंत्रालय

भारत-चीन तनाव को लेकर दोनों देशों के बीच अब संयुक्त सचिव स्तर की वार्ता हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देशों के संयुक्त सचिव आरआईसी (रूस-भारत-चीन) की संयुक्त बैठक से इतर द्विपक्षीय संवाद कर रहे हैं.

2. कोरोना संकट : पश्चिम बंगाल सरकार ने 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा बुधवार को की ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

3. चीन के बाद अब नेपाल भी भारत को दिखा रहा 'आंख', मालपा में तैयार किया हेलीपैड

चीन के बाद अब नेपाल ने भी भारत को आंख दिखाना शुरू कर दिया है. भारतीय क्षेत्र मालपा में काली नदी के पास नेपाल ने अपना हेलीपैड बनाया है.

4. तेल के बढ़े दामों पर कांग्रेस आंदोलित, निकाली 'अरमानों का अर्थी'

पेट्रोल और डीजल में दामों में 17 दिनों तक लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. हालांकि आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए, लेकिन डीजल की कीमतों में 48 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. इस मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया.

5. चीन बोला- सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन और भारत सीमा पर अमन-चैन बनाकर रखना दोनों पक्षों के साझा हितों में है और इसके लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत है.

6. केरल में है चाइना जंक्शन, जानें इस नाम के पीछे की कहानी

भारत-चीन की झड़प में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. सीमा पर अब भी तनाव जारी है, लेकिन चाइना जंक्शन शांतिपूर्ण और तनाव मुक्त है. यहां न कोई सीमा, न सेना, न सैन्यबल और न ही गलवान है.

7. एनआईए ने आईएनएस विक्रांत के चोरी हुए कंप्यूटर प्रोसेसर बरामद किए

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने आईएनएस विक्रांत के चोरी हुए प्रोसेसर को एक व्यक्ति से कर लिया है, जिसने गिरफ्तार दो चोरों से गैजेट खरीदे थे.पिछले साल सितंबर में आईएनएस विक्रांत में चोरी की घटना प्रकाश में आई थी.

8. कोरोना : डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा पर अस्थाई रोक से अन्य वीजा भी प्रभावित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीजा को लेकर कुछ बदलाव किए हैं. इन नवीनतम प्रतिबंधों से एच1-बी वीजा के अलावा कई अन्य वीजा भी प्रभावित हुए हैं.

9. सीबीआई ने 332 करोड़ के गबन मामले में मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री से की पूछताछ

मणिपुर में राजनीतिक संकट जारी है. इसी बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को 332 करोड़ रुपये के गबन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह से पूछताछ की.

10. रिजर्व बैंक के अधीन होंगे कोऑपरेटिव बैंक, आठ करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अहम कैबिनेट बैठक की. पीएम मोदी की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि बैंकिंग सेक्टर को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं. अब कोऑपरेटिव बैंक रिजर्व बैंक के दायरे में आएंगे.

हैदराबाद : देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-चीन वार्ता में सीमावर्ती क्षेत्रों के घटनाक्रमों पर विस्तार से हुई चर्चा : विदेश मंत्रालय

भारत-चीन तनाव को लेकर दोनों देशों के बीच अब संयुक्त सचिव स्तर की वार्ता हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देशों के संयुक्त सचिव आरआईसी (रूस-भारत-चीन) की संयुक्त बैठक से इतर द्विपक्षीय संवाद कर रहे हैं.

2. कोरोना संकट : पश्चिम बंगाल सरकार ने 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा बुधवार को की ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

3. चीन के बाद अब नेपाल भी भारत को दिखा रहा 'आंख', मालपा में तैयार किया हेलीपैड

चीन के बाद अब नेपाल ने भी भारत को आंख दिखाना शुरू कर दिया है. भारतीय क्षेत्र मालपा में काली नदी के पास नेपाल ने अपना हेलीपैड बनाया है.

4. तेल के बढ़े दामों पर कांग्रेस आंदोलित, निकाली 'अरमानों का अर्थी'

पेट्रोल और डीजल में दामों में 17 दिनों तक लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. हालांकि आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए, लेकिन डीजल की कीमतों में 48 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. इस मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया.

5. चीन बोला- सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन और भारत सीमा पर अमन-चैन बनाकर रखना दोनों पक्षों के साझा हितों में है और इसके लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत है.

6. केरल में है चाइना जंक्शन, जानें इस नाम के पीछे की कहानी

भारत-चीन की झड़प में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. सीमा पर अब भी तनाव जारी है, लेकिन चाइना जंक्शन शांतिपूर्ण और तनाव मुक्त है. यहां न कोई सीमा, न सेना, न सैन्यबल और न ही गलवान है.

7. एनआईए ने आईएनएस विक्रांत के चोरी हुए कंप्यूटर प्रोसेसर बरामद किए

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने आईएनएस विक्रांत के चोरी हुए प्रोसेसर को एक व्यक्ति से कर लिया है, जिसने गिरफ्तार दो चोरों से गैजेट खरीदे थे.पिछले साल सितंबर में आईएनएस विक्रांत में चोरी की घटना प्रकाश में आई थी.

8. कोरोना : डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा पर अस्थाई रोक से अन्य वीजा भी प्रभावित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीजा को लेकर कुछ बदलाव किए हैं. इन नवीनतम प्रतिबंधों से एच1-बी वीजा के अलावा कई अन्य वीजा भी प्रभावित हुए हैं.

9. सीबीआई ने 332 करोड़ के गबन मामले में मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री से की पूछताछ

मणिपुर में राजनीतिक संकट जारी है. इसी बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को 332 करोड़ रुपये के गबन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह से पूछताछ की.

10. रिजर्व बैंक के अधीन होंगे कोऑपरेटिव बैंक, आठ करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अहम कैबिनेट बैठक की. पीएम मोदी की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि बैंकिंग सेक्टर को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं. अब कोऑपरेटिव बैंक रिजर्व बैंक के दायरे में आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.