हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कांग्रेस का तंज- मोदी जी को अर्थव्यवस्था का ज्ञान नहीं और न ही उनके मंत्री को
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सिब्बल ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ईंधन से अत्यधिक लाभ अर्जित कर रही है.
2. आईएमए पासिंग आउट परेड : सैन्य अधिकारियों ने निभाई अभिभावक की भूमिका
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. इस बार पासिंग आउट परेड में जेंटलमैन कैडेट्स के कंधों पर उनके अभिभावक स्टार नहीं लगा पाए.
3. प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, बोलीं- मैप में प्रवासी मजदूरों की जगह नहीं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उनके मैप में किसानों और प्रवासी मजदूरों के लिए जगह नहीं है.
4. चीनी सीमा पर स्थिति नियंत्रण में, नेपाल से मजबूत रिश्ते : आर्मी चीफ
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि वार्ताओं के कई दौर के बाद चीन व भारत की सेनाओं के बीच तनाव काफी कम हो गया है. उन्होंने आश्वस्त किया कि चीन के साथ ही भारत की सीमाएं पूरी तरह नियंत्रित हैं. जनरल ने नेपाल को लेकर भी कहा कि उसके साथ भारत के संबंध बहुत मजबूत हैं.
5. देश को मिले 333 सैन्य अफसर, जानें किस प्रदेश से कितने कैडेट्स
उत्तराखंड के देहरादून में आज आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स ने हिस्सा लिया. इसमें 333 भारतीय कैडेट्स और 90 विदेशी कैडेट्स शामिल हैं. इंडियन मिलिट्री एकेडमी से पास होकर 333 जांबाज भारतीय सेना में अधिकारी बन जाएंगे. आईएमए की पासिंग आउट परेड में इस बार उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 कैडेट्स हैं. उत्तराखंड से इस बार 31 कैडेट्स सेना में अफसर बन रहे हैं. दूसरे नंबर पर 39 कैडेट्स के साथ हरियाणा है.
6. भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 11,458 मामले, कुल संख्या तीन लाख के पार
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले तीन लाख को पार कर गए वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है.
7. पाकिस्तान : रॉ के लिए जासूसी के आरोप में दो कश्मीरी युवक गिरफ्तार
पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, गिलगित में कथित तौर पर भारत के लिए जासूसी करने के आरोप में दो कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए कश्मीरी युवकों की पहचान नूर मोहम्मद वानी और फिरोज अहमद लोन के रूप में हुई है. दोनों बांदीपोरा जिले के गुरेज के रहने वाले हैं.
8. शाहिद अफरीदी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव ,TWEET कर दी जानकारी
शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, 'मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था. मेरा कोरोना का टेस्ट हुआ और दुर्भाग्य से रिपोर्ट पॉजिटिव आई. शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ की आवश्यकता है.'
9.जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
शनिवार तड़के जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए हैं.
10. हैदराबाद : धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व टीडीपी विधायक गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व टीडीपी विधायक जेसी प्रभाकर रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है. अनंतपुर से आई पुलिस टीम ने शनिवार को हैदराबाद में प्रभाकर रेड्डी के साथ उनके पुत्र अस्मित रेड्डी को भी हिरासत में लिया है.