ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - देश की 10 बड़ी खबरें

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 7:21 PM IST

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  • मोदी कैबिनेट के अहम फैसले : सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को 20 हजार करोड़ का राहत पैकेज

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के बाद सोमवार को कैबिनेट की पहली बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए कुछ अहम फैसलों की केंद्रीय मंत्रियों - प्रकाश जावड़ेकर, नितिन गडकरी और नरेंद्र सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से मीडिया को जानकारी दी.

  • चीन ने बदले तेवर, बोला-सीमा पर स्थिति स्थिर व नियंत्रण योग्य

चीन ने सोमवार को कहा कि भारत से लगती सीमा पर स्थिति कुल मिलाकर 'स्थिर और नियंत्रण योग्य' है. चीन ने कहा कि वार्ता एवं चर्चा के जरिए मुद्दों के समाधान के लिए दोनों देशों के पास 'निर्बाध' संपर्क माध्यम हैं.

  • लद्दाख से 35 किमी दूर दिखा चीनी लड़ाकू विमान, भारत की पैनी नजर

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीनी सेना के बीच तनाव जारी है. भारतीय सेना हालात पर नजर बनाए हुए है. इस बीच खबर आई है कि पूर्वोत्तर लद्दाख से करीब 35 किमी दूर चीन की सीमा में चीनी लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी है.

  • राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को होंगे चुनाव

राज्यसभा की 18 सीटों के लिए इस महीने की 19 तारीख को चुनाव होंगे. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी. इससे पहले यह चुनाव 26 मार्च को होना था. हालांकि कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था.

  • असम, सिक्किम व मिजोरम भी वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से जुड़े : पासवान

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना से आज से ओडिशा, सिक्किम और मिजोरम भी जुड़ गए. अब यह योजना 20 राज्यों में लागू हो गई है.

  • केजरीवाल का एलान : एक हफ्ते तक दिल्ली की सभी सीमाएं सील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक सप्ताह के लिए दिल्ली सरकार अपनी सभी सीमाओं को सील कर रही है. लेकिन उन्होंने अनलॉक-1 में क्या खुले और क्या नहीं, इसे लेकर दिल्ली वालों से शुक्रवार तक अपने सुझाव देने के अपील की है.

  • केरल पहुंचा मानसून, तटीय क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने उपनिदेशक आंनद कुमार शर्मा ने कहा कि आज मानसून केरल पहुंच गया है और दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों में चार जून तक वर्षा होने की संभावना है.

  • अलर्ट : मुंबई और गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान की आशंका

अरब सागर में बने दबाव के चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. यह तीन जून को उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तटों से होकर गुजरेगा. इससे मुंबई के अत्याधिक प्रभावित होने की आशंका है.

  • जम्मू-कश्मीर : नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई, तीन आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने में कामयाबी मिली है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की ताक में लगे तीन आतंकवादी मारे गए.

  • डीजीसीए के निर्देश तीन जून से प्रभावी, बीच की सीट खाली रखने पर जोर

नागरिक विमानन महानिदेशालय के निर्देश तीन जून से लागू होंगे. इसके तहत एयरलाइंस ने सभी यात्रियों को सुरक्षा किट प्रदान करने के लिए कहा है, जिसमें तीन-लेयर सर्जिकल मास्क, फेस शील्ड और पर्याप्त सेनिटाइजर शामिल हैं.

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  • मोदी कैबिनेट के अहम फैसले : सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को 20 हजार करोड़ का राहत पैकेज

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के बाद सोमवार को कैबिनेट की पहली बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए कुछ अहम फैसलों की केंद्रीय मंत्रियों - प्रकाश जावड़ेकर, नितिन गडकरी और नरेंद्र सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से मीडिया को जानकारी दी.

  • चीन ने बदले तेवर, बोला-सीमा पर स्थिति स्थिर व नियंत्रण योग्य

चीन ने सोमवार को कहा कि भारत से लगती सीमा पर स्थिति कुल मिलाकर 'स्थिर और नियंत्रण योग्य' है. चीन ने कहा कि वार्ता एवं चर्चा के जरिए मुद्दों के समाधान के लिए दोनों देशों के पास 'निर्बाध' संपर्क माध्यम हैं.

  • लद्दाख से 35 किमी दूर दिखा चीनी लड़ाकू विमान, भारत की पैनी नजर

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीनी सेना के बीच तनाव जारी है. भारतीय सेना हालात पर नजर बनाए हुए है. इस बीच खबर आई है कि पूर्वोत्तर लद्दाख से करीब 35 किमी दूर चीन की सीमा में चीनी लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी है.

  • राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को होंगे चुनाव

राज्यसभा की 18 सीटों के लिए इस महीने की 19 तारीख को चुनाव होंगे. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी. इससे पहले यह चुनाव 26 मार्च को होना था. हालांकि कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था.

  • असम, सिक्किम व मिजोरम भी वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से जुड़े : पासवान

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना से आज से ओडिशा, सिक्किम और मिजोरम भी जुड़ गए. अब यह योजना 20 राज्यों में लागू हो गई है.

  • केजरीवाल का एलान : एक हफ्ते तक दिल्ली की सभी सीमाएं सील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक सप्ताह के लिए दिल्ली सरकार अपनी सभी सीमाओं को सील कर रही है. लेकिन उन्होंने अनलॉक-1 में क्या खुले और क्या नहीं, इसे लेकर दिल्ली वालों से शुक्रवार तक अपने सुझाव देने के अपील की है.

  • केरल पहुंचा मानसून, तटीय क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने उपनिदेशक आंनद कुमार शर्मा ने कहा कि आज मानसून केरल पहुंच गया है और दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों में चार जून तक वर्षा होने की संभावना है.

  • अलर्ट : मुंबई और गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान की आशंका

अरब सागर में बने दबाव के चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. यह तीन जून को उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तटों से होकर गुजरेगा. इससे मुंबई के अत्याधिक प्रभावित होने की आशंका है.

  • जम्मू-कश्मीर : नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई, तीन आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने में कामयाबी मिली है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की ताक में लगे तीन आतंकवादी मारे गए.

  • डीजीसीए के निर्देश तीन जून से प्रभावी, बीच की सीट खाली रखने पर जोर

नागरिक विमानन महानिदेशालय के निर्देश तीन जून से लागू होंगे. इसके तहत एयरलाइंस ने सभी यात्रियों को सुरक्षा किट प्रदान करने के लिए कहा है, जिसमें तीन-लेयर सर्जिकल मास्क, फेस शील्ड और पर्याप्त सेनिटाइजर शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.