हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1 प्रदर्शन करने वालों पर केंद्रीय मंत्री के 'बेसुरे' बोल, कहा- ये तो किसान हैं ही नहीं
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि इसके पीछे कमीशन खाने वाले लोगों का हाथ है. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों में से अधिकतर किसान नहीं हैं.
2. प्रदूषण नियंत्रण पर मोदी सरकार : कुछ कदम चले, मीलों चलना बाकी
2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है. प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए पूरा विश्व इसे लेकर चिंतित है. भारत में भी प्रदूषण नियंत्रण पर काम हो रहा है. हालांकि, अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है.
3. भारत-बांग्लादेश के सहयोग के बिना त्संगपो बांध नहीं बना सकता चीन
यरलुंग-त्संगपो नदी पर कार्य करने वाले एक विख्यात रीवर इंजीनियर के अनुसार, इस नदी पर बांध बनाने के लिए चीन को भारत और बांग्लादेश के साथ सहयोग करना पड़ेगा. वहीं, चीनी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बांध से उत्पन्न बिजली चीन के पड़ोसी देशों की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगी.
4. कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- पूरी आबादी का टीकाकरण जरूरी नहीं
कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का बयान सामने आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि मैंने पूरे देश के लोगों के लिए टीकाकरण की बात नहीं की है.
5. लद्दाख की ठंड से गिरा चीन का मनोबल, रोजाना सैनिक बदलने को मजबूर
ठंड बढ़ने के साथ साथ चीन अपने फ्रंट लाइन सैनिकों को हर रोज रोटेट कर रहा है, जिससे लग रहा है कि चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख क्षेत्र की कठोर सर्दियां झेलने में सक्षम नहीं है. वहीं अगर बात की जाए भारतीय सैनिकों की, तो वे समान परिस्थितियों में चीनी सेना के मुकाबले अधिक समय बिता रहे हैं. लद्दाख की ठंड के आदी नहीं चीनी सैनिक, PLA को मजबूरी में रोज उन्हें रोटेट करना पड़ रहा है.
6. 'मास्क नहीं पहनने पर सामुदायिक सेवा के निर्देश का पालन करवाना कठिन'
गुजरात सरकार का कहना है कि इसका पता लगाना मुश्किल है कि मास्क नहीं पहनने के लिए दंडित किए जाने वाले लोगों ने कोविड-19 देखभाल केंद्रों में सामुदायिक सेवा की है या नहीं.
7. बेनतीजा रही किसानों और सरकार के बीच बातचीत, तीन दिसंबर को अगली बैठक
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बैठक अच्छी रही और हमने फैसला किया है कि तीन दिसंबर को फिर से बातचीत करेंगे. हम चाहते थे कि एक कमेटी बनाई जाए लेकिन किसान नेता चाहते थे कि बातचीत सभी के साथ हो, हमें इससे कोई समस्या नहीं है.
8. तमिलनाडु में जाति-वार सर्वेक्षण के लिए नया आयोग बनाया जाएगा
तमिलनाडु में जल्द ही जाति-वार सर्वेक्षण के लिए नया आयोग बनाया जाएगा. सरकार का दावा है कि इससे कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने में आसानी होगी.
9. प्रधानमंत्री मोदी को किसानों से संवाद करना चाहिए : कमल हासन
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मक्कल निधि मय्यम पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन सक्रिय हो गए हैं. किसानों के आंदोलन पर उन्होंने केंद्र सरकार को सलाह भी दी. पढ़ें क्या कहा कमल हासन ने.
10. कोविड-19 पर पीएम की सर्वदलीय बैठक, तृणमूल कांग्रेस भी होगी शामिल
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 94 लाख के पार पहुंच गई है. संक्रमण से देश में 1.37 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. केंद्र सरकार ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल होगी. हालांकि पार्टी ने शुरुआत से इस प्रकार की बैठक को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.