ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - 7am national new

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 AM
10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जैव-आतंकवाद की रोकथाम के लिए प्रभावी कानून जरूरी : संसदीय समिति

स्वास्थ्य पर संसदीय स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सरकार के लिए जैव-आतंकवाद की रोकथाम के लिए प्रभावी कानून बनाने का यह सबसे बढ़िया समय है. समिति ने रिपोर्ट में कहा है कि महामारी का रूप लेने वाले वायरस का इस्तेमाल शत्रु देशों के खिलाफ जैविक अस्त्र के रूप में किया जा सकता है. इसलिए जैव-सुरक्षा चिंता का महत्वपूर्ण विषय है.

2. शाह की चेन्नई यात्रा : न रजनी मिले, न अलागिरी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इससे पहले उन्होंने शहर की एक दिन की यात्रा के दौरान 67000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचे से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशीला रखी थी. चेन्नई यात्रा के दौरान उन्होंने एआईएडीएमके के साथ गठबंधन को पुख्ता कर दिया. हालांकि, इस दौरान जिसकी सबसे अधिक चर्चा थी, वह संभव नहीं हो सका.

3. शिवराज का मास्टरस्ट्रोक गौ कैबिनेट, कांग्रेस को सोचने का मौका भी नहीं मिला

सियासत के मामा कहे जाने वाले शिवराज ने कांग्रेस को एक बार फिर पटखनी दी है. गौ कैबिनेट बनाकर कांग्रेस को सोचने तक का मौका नहीं दिया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

4. '1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद नेहरू के फैसलों से मजबूत बनी सेना'

लद्दाख में बीते छह महीनों से अधिक समय से भारत-चीन गतिरोध चिंता का सबब बना हुआ है. भूतकाल में चीन का रवैया देखते हुए भारत अब सतर्कता और दृढ़ता दिखा रहा है. सैन्य और राजनयिक स्तर पर संवाद किए जा रहे हैं. इसी बीच गाहे-बगाहे चीन के साथ रिश्तों को लेकर देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का भी जिक्र होता है. भारत और चीन के रिश्तों के संदर्भ में नेहरू की भूमिका को समझने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता गौतम देबरॉय ने वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश से विशेष बातचीत की. देखें वीडियो

5. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में कोविड-19 के 45,209 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90.95 लाख हो गई. वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई.

6. सांबा में मिली भूमिगत सुरंग, सेना को शक- इसी रास्ते आए थे आतंकी

बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक भूमिगत सुरंग को खोजा है. इस सुंरग का पता लगाने के लिए आज एक बड़े पैमाने पर एंटी-टनलिंग ऑपरेशन किया गया. अधिकारियों को शक था कि गुरुवार को सेना द्वारा मारे गए आतंकी सांबा जिले के रीगल गांव के पास एक सुरंग के माध्यम से भारत में आए थे.

7. हरियाणा में कांग्रेस का अर्श से फर्श तक का सफर

किसी जमाने में प्रदेश की सबसे मजबूत पार्टी मानी जाने वाली कांग्रेस इस वक्त बुरे राजनीतिक अनुभव कर रही है. क्या वो इस स्थिति से पार पाकर एक बार फिर सत्ता के सेंटर में पहुंच पाएगी या यूं ही गुटबाजी में तमाम हो जाएगी. सवाल तो ये भी है कि बरोदा उपचुनाव में मिली जीत को क्या कांग्रेस 2024 तक अपने कार्यकर्ताओं को याद रखवाने में कामयाब रहेगी.

8. विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरों का साप्ताहिक सारांश.

9. कोविड-19 की समीक्षा के लिए राज्यों के साथ बैठक कर सकते हैं पीएम मोदी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी राज्यों के साथ वर्चुअल बैठक कर सकते हैं. इसके साथ ही बैठक में कोरोना टीका वितरण के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं.

10. पीजी आयुर्वेद चिकित्सकों को शर्तों के साथ मिली सर्जरी करने की इजाजत

केंद्र सरकार ने आयुर्वेद के विशिष्ट क्षेत्रों में परास्नातक चिकित्सकों को ऑपरेशन करने का प्रशिक्षण देने की अनुमति दे दी है, ताकि वे सामान्य ट्यूमर और नाक तथा मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर सकें. इसके लिए भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (परास्नातक आयुर्वेद शिक्षा), नियमन, 2016 में संशोधन किया गया है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जैव-आतंकवाद की रोकथाम के लिए प्रभावी कानून जरूरी : संसदीय समिति

स्वास्थ्य पर संसदीय स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सरकार के लिए जैव-आतंकवाद की रोकथाम के लिए प्रभावी कानून बनाने का यह सबसे बढ़िया समय है. समिति ने रिपोर्ट में कहा है कि महामारी का रूप लेने वाले वायरस का इस्तेमाल शत्रु देशों के खिलाफ जैविक अस्त्र के रूप में किया जा सकता है. इसलिए जैव-सुरक्षा चिंता का महत्वपूर्ण विषय है.

2. शाह की चेन्नई यात्रा : न रजनी मिले, न अलागिरी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इससे पहले उन्होंने शहर की एक दिन की यात्रा के दौरान 67000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचे से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशीला रखी थी. चेन्नई यात्रा के दौरान उन्होंने एआईएडीएमके के साथ गठबंधन को पुख्ता कर दिया. हालांकि, इस दौरान जिसकी सबसे अधिक चर्चा थी, वह संभव नहीं हो सका.

3. शिवराज का मास्टरस्ट्रोक गौ कैबिनेट, कांग्रेस को सोचने का मौका भी नहीं मिला

सियासत के मामा कहे जाने वाले शिवराज ने कांग्रेस को एक बार फिर पटखनी दी है. गौ कैबिनेट बनाकर कांग्रेस को सोचने तक का मौका नहीं दिया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

4. '1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद नेहरू के फैसलों से मजबूत बनी सेना'

लद्दाख में बीते छह महीनों से अधिक समय से भारत-चीन गतिरोध चिंता का सबब बना हुआ है. भूतकाल में चीन का रवैया देखते हुए भारत अब सतर्कता और दृढ़ता दिखा रहा है. सैन्य और राजनयिक स्तर पर संवाद किए जा रहे हैं. इसी बीच गाहे-बगाहे चीन के साथ रिश्तों को लेकर देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का भी जिक्र होता है. भारत और चीन के रिश्तों के संदर्भ में नेहरू की भूमिका को समझने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता गौतम देबरॉय ने वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश से विशेष बातचीत की. देखें वीडियो

5. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में कोविड-19 के 45,209 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90.95 लाख हो गई. वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई.

6. सांबा में मिली भूमिगत सुरंग, सेना को शक- इसी रास्ते आए थे आतंकी

बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक भूमिगत सुरंग को खोजा है. इस सुंरग का पता लगाने के लिए आज एक बड़े पैमाने पर एंटी-टनलिंग ऑपरेशन किया गया. अधिकारियों को शक था कि गुरुवार को सेना द्वारा मारे गए आतंकी सांबा जिले के रीगल गांव के पास एक सुरंग के माध्यम से भारत में आए थे.

7. हरियाणा में कांग्रेस का अर्श से फर्श तक का सफर

किसी जमाने में प्रदेश की सबसे मजबूत पार्टी मानी जाने वाली कांग्रेस इस वक्त बुरे राजनीतिक अनुभव कर रही है. क्या वो इस स्थिति से पार पाकर एक बार फिर सत्ता के सेंटर में पहुंच पाएगी या यूं ही गुटबाजी में तमाम हो जाएगी. सवाल तो ये भी है कि बरोदा उपचुनाव में मिली जीत को क्या कांग्रेस 2024 तक अपने कार्यकर्ताओं को याद रखवाने में कामयाब रहेगी.

8. विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरों का साप्ताहिक सारांश.

9. कोविड-19 की समीक्षा के लिए राज्यों के साथ बैठक कर सकते हैं पीएम मोदी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी राज्यों के साथ वर्चुअल बैठक कर सकते हैं. इसके साथ ही बैठक में कोरोना टीका वितरण के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं.

10. पीजी आयुर्वेद चिकित्सकों को शर्तों के साथ मिली सर्जरी करने की इजाजत

केंद्र सरकार ने आयुर्वेद के विशिष्ट क्षेत्रों में परास्नातक चिकित्सकों को ऑपरेशन करने का प्रशिक्षण देने की अनुमति दे दी है, ताकि वे सामान्य ट्यूमर और नाक तथा मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर सकें. इसके लिए भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (परास्नातक आयुर्वेद शिक्षा), नियमन, 2016 में संशोधन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.