ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - चेन्नई एयरपोर्ट पर चार किलो सोना जब्त

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. छठ महापर्व : उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है

लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापरव शनिवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही समाप्त हो जाएगा. आज अंतिम दिन उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जा रहा है.

2. कोरोना वैक्सीन : टीकाकरण रणनीति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने की अहम बैठक

कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारत में लगातार शोध किए जा रहे हैं. वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की टीम टीके पर शोध कर रही है. ताजा घटनाक्रम में पीएम मोदी ने भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर अहम बैठक की है.

3. जम्मू-कश्मीर : पाक की तरफ से आ रहे ड्रोन पर बीएसएफ ने की फायरिंग

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हैं. हालांकि, ताजा घटनाक्रम में चुनावी और लोकतांत्रिक गतिविधियों से इतर जम्मू-कश्मीर कुछ अन्य कारण से चर्चा में है. इस घटना में पाक की ओऱ से आ रहे ड्रोन को निशाना बनाया गया है.

4. बेलगाम आपराधिक राजनीति : क्या निर्वाचन आयोग की कोई जिम्मेदारी नहीं?

बिहार चुनाव में 89 प्रतिशत से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले तीन से अधिक उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. आपराधिक राजनीति को खत्म न कर पाने के लिए दोषी कौन और कैसे मिलेगी इससे निजात को जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

5. मालदा विस्फोट पर भाजपा बोली- केंद्र करे हस्तक्षेप, तृणमूल का पलटवार

पश्चिम बंगाल के मालदा में हुए विस्फोट मामले में भाजपा आक्रामक हो गई है. भाजपा ने मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है.

6. 2024 तक भारत के हर नागरिक तक पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन : सीरम

टीका बनाने वाले संस्थान सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों के लिए ऑक्सफोर्ड कोविड-19 का टीका अगले वर्ष फरवरी तक और आम लोगों के लिए अप्रैल तक उपलब्ध होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि नागरिकों के लिए इसकी दो आवश्यक खुराकों की कीमत अधिकतम 1,000 रुपये रखने की उम्मीद है.

7. चेन्नई एयरपोर्ट पर चार किलो सोना जब्त, 6 गिरफ्तार

चेन्नई एयरपोर्ट पर एक ही दिन में दो करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य का सोना जब्त किया गया है. साथ ही कस्टम के अधिकारियों ने छह लोगों को हिरासत में लिया है.

8. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की भेंट चढ़ा 'हुनर हाट', दो दिन पहले हुआ बंद

दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते दिल्ली में आयोजित 'हुनर हाट' को दो दिन पहले ही बंद करना पड़ा. इसकी वजह से हुनर हाट में देशभर के विभिन्न हिस्सों से आए दुकानदार मायूस हैं. ईटीवी भारत ने हुनर हाट में आए दुकानदारों से बात की.

9. आईएएस अधिकारी शिवशंकर ईडी मामले में जमानत के लिए उच्च न्यायालय पहुंचे

केरल सोना तस्करी मामले से जुड़े पूर्व प्रधान सचिव शिवशंकर ने हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की है. धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवशंकर को गिरफ्तार किया था.

10. नगरोटा मुठभेड़ पर बोले पीएम, सुरक्षाबलों के अदम्य साहस से हारे आतंकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगरोटा हमले पर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और शीर्ष खुफिया अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में यह पाया गया कि आतंकवादी 26/11 की वर्षगांठ पर एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. छठ महापर्व : उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है

लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापरव शनिवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही समाप्त हो जाएगा. आज अंतिम दिन उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जा रहा है.

2. कोरोना वैक्सीन : टीकाकरण रणनीति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने की अहम बैठक

कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारत में लगातार शोध किए जा रहे हैं. वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की टीम टीके पर शोध कर रही है. ताजा घटनाक्रम में पीएम मोदी ने भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर अहम बैठक की है.

3. जम्मू-कश्मीर : पाक की तरफ से आ रहे ड्रोन पर बीएसएफ ने की फायरिंग

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हैं. हालांकि, ताजा घटनाक्रम में चुनावी और लोकतांत्रिक गतिविधियों से इतर जम्मू-कश्मीर कुछ अन्य कारण से चर्चा में है. इस घटना में पाक की ओऱ से आ रहे ड्रोन को निशाना बनाया गया है.

4. बेलगाम आपराधिक राजनीति : क्या निर्वाचन आयोग की कोई जिम्मेदारी नहीं?

बिहार चुनाव में 89 प्रतिशत से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले तीन से अधिक उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. आपराधिक राजनीति को खत्म न कर पाने के लिए दोषी कौन और कैसे मिलेगी इससे निजात को जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

5. मालदा विस्फोट पर भाजपा बोली- केंद्र करे हस्तक्षेप, तृणमूल का पलटवार

पश्चिम बंगाल के मालदा में हुए विस्फोट मामले में भाजपा आक्रामक हो गई है. भाजपा ने मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है.

6. 2024 तक भारत के हर नागरिक तक पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन : सीरम

टीका बनाने वाले संस्थान सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों के लिए ऑक्सफोर्ड कोविड-19 का टीका अगले वर्ष फरवरी तक और आम लोगों के लिए अप्रैल तक उपलब्ध होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि नागरिकों के लिए इसकी दो आवश्यक खुराकों की कीमत अधिकतम 1,000 रुपये रखने की उम्मीद है.

7. चेन्नई एयरपोर्ट पर चार किलो सोना जब्त, 6 गिरफ्तार

चेन्नई एयरपोर्ट पर एक ही दिन में दो करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य का सोना जब्त किया गया है. साथ ही कस्टम के अधिकारियों ने छह लोगों को हिरासत में लिया है.

8. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की भेंट चढ़ा 'हुनर हाट', दो दिन पहले हुआ बंद

दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते दिल्ली में आयोजित 'हुनर हाट' को दो दिन पहले ही बंद करना पड़ा. इसकी वजह से हुनर हाट में देशभर के विभिन्न हिस्सों से आए दुकानदार मायूस हैं. ईटीवी भारत ने हुनर हाट में आए दुकानदारों से बात की.

9. आईएएस अधिकारी शिवशंकर ईडी मामले में जमानत के लिए उच्च न्यायालय पहुंचे

केरल सोना तस्करी मामले से जुड़े पूर्व प्रधान सचिव शिवशंकर ने हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की है. धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवशंकर को गिरफ्तार किया था.

10. नगरोटा मुठभेड़ पर बोले पीएम, सुरक्षाबलों के अदम्य साहस से हारे आतंकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगरोटा हमले पर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और शीर्ष खुफिया अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में यह पाया गया कि आतंकवादी 26/11 की वर्षगांठ पर एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.