ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. उत्तराखंड आपदा : चमोली में फिर बिगड़ा मौसम, शाम तक बर्फबारी की आशंका

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार शाम तक जिले के कई इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में चल रहे राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ सकती है.

2. चौथे दिन भी जिंदगी बचाने की जंग जारी, 32 शव बरामद

एसडीआरएफ और पुलिस के जवान तपोवन रैणी आपदा में लापता हुए लोगों की खोजबीन में जुटे हुए हैं. जवानों ने अलकनंदा नदी किनारे गौचर व कर्णप्रयाग के बीच दिनभर खोजबीन जारी रखी. वहीं आपदा के चार दिन बाद भी पूरे क्षेत्र में लोग खौफजदा हैं.

3. ममता बोलीं, राजनीतिक फायदे के लिए 'रथ यात्रा' का इस्तेमाल कर रही भाजपा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज रायगंज में एक रैली में कहा कि भाजपा धार्मिक उत्सव 'रथ यात्रा' का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है.

4. सहारनपुर में प्रियंका गांधी, महापंचायत को कर रहीं संबोधित

गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता राकेश टिकैत ने खुद इलाके की सफाई की. यहां पर बैरिकेड के आसपास झाड़ू लगाया. इसके साथ ही धारा-144 के लगाए गए बोर्ड पर जमी धूल को भी खुद साफ किया. राकेश टिकैत ने एक बार फिर एमएसपी और कानून वापसी की मांग को दोहराया है.

5. आरएसएस संघचालक को गोली मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के कोटा जिले के आरएसएस जिला संघचालक पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.बता दें कि मामले में हिस्ट्रीशीटर बाबू पाया के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा 31 जनवरी को दर्ज हुआ था.

6. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब

पिछले तीन दिनों से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में बहस जारी है. चर्चा की शुरुआत भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने की थी. इसके बाद विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर तीखे हमले किए.

7. केरल निकाय चुनाव में उम्मीदवार रही ट्रांसजेंडर ने की आत्महत्या

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाली एक ट्रांसजेंडर ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली.

8. कर्नाटक : ट्राइसाइकिल से 48 घंटे तक ताजे फल और सब्जियां बेच सकेंगे विक्रेता

भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान ने सोलर से चलने वाली ट्राइसाइकिल तैयार की है जाे बिजली से भी चार्ज हो सकेगी. साथ ही फल व सब्जियोें को 48 घंटे तक ताजा रखा जा सकेगा. जानिये इसकी खासियत पर पूरी रिपोर्ट...

9. केरल उच्च न्यायालय ने लगाई सनी लियोनी की गिरफ्तारी पर रोक, ये था मामला

केरल उच्च न्यायालय ने सनी लियोनी को गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. बता दें सनी लियोनी के खिलाफ इवेंट कंपनी का आरोप है कि सनी लियोनी ने कंपनी की ओर से 2019 में आयोजित एक वेलेंटाइंस डे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लगभग 29 लाख रुपये लिए थे. पेमेंट लेने के बाद भी वह इवेंट में नहीं आईं.

10. 26 जनवरी ट्रैक्टर परेड हिंसा : 50 हजार का इनामी आरोपी इकबाल सिंह गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस पर लाल किला सहित विभिन्न जगहों पर की गई हिंसा के मामले में फरार चल रहे इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है. उस पर दिल्ली पुलिस ने 50000 रुपये का इनाम घोषित किया था.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. उत्तराखंड आपदा : चमोली में फिर बिगड़ा मौसम, शाम तक बर्फबारी की आशंका

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार शाम तक जिले के कई इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में चल रहे राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ सकती है.

2. चौथे दिन भी जिंदगी बचाने की जंग जारी, 32 शव बरामद

एसडीआरएफ और पुलिस के जवान तपोवन रैणी आपदा में लापता हुए लोगों की खोजबीन में जुटे हुए हैं. जवानों ने अलकनंदा नदी किनारे गौचर व कर्णप्रयाग के बीच दिनभर खोजबीन जारी रखी. वहीं आपदा के चार दिन बाद भी पूरे क्षेत्र में लोग खौफजदा हैं.

3. ममता बोलीं, राजनीतिक फायदे के लिए 'रथ यात्रा' का इस्तेमाल कर रही भाजपा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज रायगंज में एक रैली में कहा कि भाजपा धार्मिक उत्सव 'रथ यात्रा' का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है.

4. सहारनपुर में प्रियंका गांधी, महापंचायत को कर रहीं संबोधित

गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता राकेश टिकैत ने खुद इलाके की सफाई की. यहां पर बैरिकेड के आसपास झाड़ू लगाया. इसके साथ ही धारा-144 के लगाए गए बोर्ड पर जमी धूल को भी खुद साफ किया. राकेश टिकैत ने एक बार फिर एमएसपी और कानून वापसी की मांग को दोहराया है.

5. आरएसएस संघचालक को गोली मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के कोटा जिले के आरएसएस जिला संघचालक पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.बता दें कि मामले में हिस्ट्रीशीटर बाबू पाया के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा 31 जनवरी को दर्ज हुआ था.

6. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब

पिछले तीन दिनों से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में बहस जारी है. चर्चा की शुरुआत भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने की थी. इसके बाद विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर तीखे हमले किए.

7. केरल निकाय चुनाव में उम्मीदवार रही ट्रांसजेंडर ने की आत्महत्या

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाली एक ट्रांसजेंडर ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली.

8. कर्नाटक : ट्राइसाइकिल से 48 घंटे तक ताजे फल और सब्जियां बेच सकेंगे विक्रेता

भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान ने सोलर से चलने वाली ट्राइसाइकिल तैयार की है जाे बिजली से भी चार्ज हो सकेगी. साथ ही फल व सब्जियोें को 48 घंटे तक ताजा रखा जा सकेगा. जानिये इसकी खासियत पर पूरी रिपोर्ट...

9. केरल उच्च न्यायालय ने लगाई सनी लियोनी की गिरफ्तारी पर रोक, ये था मामला

केरल उच्च न्यायालय ने सनी लियोनी को गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. बता दें सनी लियोनी के खिलाफ इवेंट कंपनी का आरोप है कि सनी लियोनी ने कंपनी की ओर से 2019 में आयोजित एक वेलेंटाइंस डे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लगभग 29 लाख रुपये लिए थे. पेमेंट लेने के बाद भी वह इवेंट में नहीं आईं.

10. 26 जनवरी ट्रैक्टर परेड हिंसा : 50 हजार का इनामी आरोपी इकबाल सिंह गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस पर लाल किला सहित विभिन्न जगहों पर की गई हिंसा के मामले में फरार चल रहे इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है. उस पर दिल्ली पुलिस ने 50000 रुपये का इनाम घोषित किया था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.