हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पश्चिम बंगाल में नड्डा बोले, ममता के नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति को खतरा
पश्चिम बंगाल दौरे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ममता को न मां की चिंता है, न माटी से प्यार है और न ही मानुष की चिंता है. उनको केवल तानाशाही से मतलब है. नड्डा ने बीरभूम के तारापीठ से 'परिवर्तन यात्रा' को रवाना किया.
2. ममता का मोदी सरकार पर वार, कहा- किसानों को लूट लेगी भाजपा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्धमान जिले में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, वे (भाजपा) किसानों को लूटेंगे और उनकी जमीन लेंगे. किसानों के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा जाएगा. किसान अपनी फसल बोएंगे और काटेंगे और भाजपा उनसे सब कुछ छीन लेगी.
3. राज्यसभा से गुलाम नबी आजाद की विदाई, भर आईं पीएम मोदी की आंखें
राज्य सभा से कई सांसद रिटायर होने वाले हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर से मीर मोहम्मद फैयाज, शमशेर सिंह मन्हास, गुलाम नबी आजाद और नाजीर अहमद शामिल हैं. इन चार सांसदों की विदाई पर पीएम मोदी ने भी वक्तव्य दिया. पीएम मोदी इस मौके पर काफी भावुक भी हो गए. पीएम मोदी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद दल के साथ सदन और देश की चिंता करने वाले शख्स हैं. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद के बाद जो लोग उनके पद पर आएंगे उनका स्थान भर पाना मुश्किल होगा. पीएम मोदी सांसदों के योगदान का जिक्र करते हुए भावुक भी हो गए.
4. अभिनेता ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का 58 साल की उम्र में निधन
अभिनेता ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने 'राम तेरी गंगा मैली फिल्म' से बतौर लीड अभिनय की शुरुआत की थी. नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा अभिनेता के निधन की पुष्टि की.
5. बंगाल चुनाव में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए ईसीआई ऐप का हो सकता है इस्तेमाल
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में फर्जी मतदाताओं की पहचान करने के लिए निर्वाचन आयोग अपने बूथ मोबाइल एप का पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो पश्चिम बंगाल पहला राज्य होगा जहां की चुनावी प्रक्रिया में इस एप का पूरी तरह से इस्तेमाल किया जाएगा.
6. नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 17 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
बिहार सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर विपक्ष लगातार सरकार टूटने के दावे कर रहा था. इसी बीच आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ.
7. बजट सत्र के आठवें दिन अविस्मरणीय लम्हों की साक्षी बनी राज्य सभा, कार्यवाही कल तक स्थगित
राज्यसभा में उत्तराखंड में हुई तबाही पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि तपोवन में 520 मेगावॉट जल विद्युत को भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही अब कोई खतरा नहीं है. शाह ने बताया कि 197 लोग लापता हैं. बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है.
8. राज्य सभा से विदाई पर भावुक हुए गुलाम नबी आजाद, सुनें पूरा भाषण
राज्य सभा में आज नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद का अंतिम कार्य दिवस है. इस मौके पर अपनी विदाई को लेकर आजाद काफी भावुक हो गए. उन्होंने अपने अंतिम वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री, डिप्टी चेयरमैन समेत सदन में मौजूद तमाम साथियों ने जिस तरह से भावुक होकर मेरे बारे में कुछ कहा, वे सोच में पड़ गए हैं, कि क्या कहें.
9. भारत ने वैक्सीन कूटनीति से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच बनाई 'सेवा' भाव की छवि
पूर्व राजदूत विष्णु प्रकाश ने कहा कि भारत की वैक्सीन कूटनीति से पता चलता है कि भारत क्या करने में सक्षम है और यह भारत के दृष्टिकोण को भी दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भारत एक विकासशील देश होने के बावजूद संकट के समय दूसरे देशों व पड़ोसियों तक अपनी पहुंच बनाने में कामयाब रहा है. ईटीवी भारत की संवाददाता चंद्रकला चौधरी ने कनाडा में भारत के उच्चायुक्त विष्णु प्रकाश से खास बातचीत की..
10. जम्मू कश्मीर : पर्यावरण को बचाने के लिए अनोखी पहल
आमतौर पर लोग बेकार या बुरी चीजों को बोझ और बेकार समझकर फेंक देते हैं. हालांकि, श्रीनगर के एक शख्स ने कबाड़ को जीवन यापन का माध्यम बना लिया है. दरअसल, श्रीनगर शहर के बागात क्षेत्र के निवासी जगजीत सिंह ने पर्यावरण की रक्षा के लिए एक नेचर शॉप खोला है, जहां वे घाटी में कचरे से बनी चीजों को बेचते हैं. जैसे की अखबार से बनीं पैंसिल और पैन.