हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. गाजियाबाद श्मशान घाट हादसा: अब तक 25 की मौत, तीन लोग हुए गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुरादनगर थाना क्षेत्र में बंबा रोड पर श्मशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई. जिसमें करीब 50 से 60 लोगों की दबे होने की सूचना है. लेंटर पिलरों पर पड़ा हुआ था. बता दें कि अंतिम संस्कार करने आए लोगों पर ये लेंटर गिरा. पुलिस मौके पर मौजूद है. लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर भारी भीड़ जमा है. बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी रवाना हुई है. वहीं अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इसकी पुष्टी एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने की है.
2. केंद्र के साथ वार्ता आज, बातचीत विफल होने पर सख्त कदम उठा सकते हैं किसान
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 40वां दिन है. इन सबके बीच सरकार और प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के बीच सातवें दौर की अहम वार्ता आज होने वाली है. उससे एक दिन पहले रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की और इस वर्तमान संकट के यथाशीघ्र समाधान के लिए सरकार की रणनीति पर चर्चा की. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
3. गाजियाबाद श्मशान हादसा : परिजनों को 2 लाख का मुआवजा, जानें पूरी घटना...
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में श्मशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है. बता दें कि सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट गए थे. इस हादसे को लेकर अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
4. कोहरे में लिपटे राज्यों में ठंड बरपा रही कहर, लोग ठिठुरने को मजबूर
देश में ठंड का कहर जारी है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बीते रविवार को फिर बर्फबारी हुई, जबकि उत्तर भारत के राज्यों में बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार तक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
5. TMC मिनिस्टर का आरोप, कार्यकर्ताओं के साथ नौकरों जैसा बर्ताव
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तृणमूल के मंत्री राजीब बनर्जी ने आरोप लगाते हुये कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ नौकरों जैसा बर्ताव करते हैं.
6. औरंगाबाद का नाम बदलने पर गिर सकती है उद्धव सरकार : आठवले
महाराष्ट्र के शहर औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने की शिवसेना की कोशिशों का कांग्रेस ने विरोध किया है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि राज्य में जल्द ही भाजपा के साथ उनकी पार्टी की सरकार बनेगी.
7. कोवैक्सीन और कोविशील्ड को आपात इस्तेमाल की मंजूरी, डब्लूएचओ ने की सराहना
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक और आईसीएमआर द्वारा विकसित कोरोना टीका - कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन - कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. शुरुआती दौर में हेल्थ वॉरियर्स, बीमार और बुजुर्ग व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी. भारत के इस महत्वपूर्ण कदम पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने देश की सराहना की है.
8. पीएम मोदी 5 जनवरी को करेंगे कोच्चि-मंगलुरु गैस पाइपलाइन का उद्घाटन
यह पाइपलाइन घरों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के रूप में पर्यावरण के अनुकूल और किफायती ईंधन की सप्लाई करेगी और परिवहन क्षेत्र को संकुचित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) देगी.
9. सौरव गांगुली की हालत स्थिर : चिकित्सक
शनिवार को गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई थी. उनके दिल की तीन धमनियों में अवरोध पाया गया था, जिनमें से एक में स्टेंट लगाया गया था.
10. भोपाल से हीरा व्यापारी का अपहरण, शिवपुरी में छोड़कर भागे आरोपी
16 लाख रुपए के लेनदेन में हीरा व्यापारी के बेटे हुजैफा का भोपाल से अपहरण कर लिया गया, जिसे उनके परिचितों द्वारा अंजाम दिया गया.