ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - टॉप 10

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 10:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर के भूमि पूजन से पहले धार्मिक गतिविधियां जारी

अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण के लिए भूमि पूजन से दो दिन पहले से ही धार्मिक गतिविधियां जारी है. अयोध्या में हर जगह बैरीकेड लगा दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की है कि अयोध्या में बुधवार को होने वाले भूमि-पूजन समारोह में सिर्फ वही लोग आएं, जिन्हें आमंत्रित किया गया है.

2. अयोध्या मामला : मध्यस्थता के जरिए सुलझाने के कई बार किए गए थे प्रयास

अयोध्या में राममंदिर के निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं. आइये डालते हैं एक नजर अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए अब तक किए मध्यस्थता के प्रयासों पर...

3. मूल डिजाइन की तुलना में और भव्य होगा राम मंदिर, जानें पूरा विवरण

अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर अपने मूल डिजाइन से तकरीबन दोगुने आकार में होगा. मंदिर को नागर शैली में बनाया जाएगा. इसमें पांच शिखर होंगे. पहले के डिजाइन में दो शिखर की परिकल्पना की गई थी. अगले साढ़े तीन सालों में परियोजना के पूरा होने की संभावना है.

4. भारत की कंपनी वॉकहार्ट के साथ कोरोना टीका समझौता आपूर्ति की गारंटी देगा : ब्रिटेन

ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि मुंबई की वैश्विक फार्मास्यूटिकल एवं जैव प्रौद्योगिकी कंपनी वॉकहार्ट के साथ इसका नया विनिर्माण समझौता कोरोना का टीका तैयार होने पर इसकी करोड़ों खुराक की आपूर्ति की गारंटी सुनिश्चित करेगा.

5. कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

6. मानव तस्करी के दूसरे रूप हैं बाल श्रम व बंधुआ मजदूरी, आगे आए समाज

हाल में अखबारों में ईंट-भट्टे पर काम करने वाली एक युवा आदिवासी लड़की मानसी बरिया के साहस की खबर प्रकाशित की. उसे 250 रुपये प्रति हफ्ते मिलते थे. वह और दूसरे कामगारों ने वहां से जाना चाहा तो ठेकेदार और उसके गुंडों ने उन्हें बेरहमी से पीटा. मानसी पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग करने में कामयाब रही.

7. राम मंदिर : बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में छह दिसंबर 1992 राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद परिसर में विवादित ढांचा गिराया गया. जिसके 10 दिन बाद इस मामले में जांच पड़ताल करने के लिए भारत सरकार ने लिब्रहान आयोग का गठन किया.

8. LIVE : कोरोना का कहर, कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

9. अयोध्या में रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम जोरों पर

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियों के साथ उत्तर रेलवे ने भी अयोध्या रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम तेज कर दिया है. उत्तर रेलवे (एनआर) के महाप्रबंधक राजीव चौधरी के अनुसार पहले चरण में स्टेशन को विकसित करने का काम मार्च 2021 तक पूरा हो जाने की संभावना है.

10. सीरम इंस्टीट्यूट के टीके को दूसरे व तीसरे चरण के मानव परीक्षण को मंजूरी

भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके के दूसरे व तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को यह मंजूरी दी गई है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर के भूमि पूजन से पहले धार्मिक गतिविधियां जारी

अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण के लिए भूमि पूजन से दो दिन पहले से ही धार्मिक गतिविधियां जारी है. अयोध्या में हर जगह बैरीकेड लगा दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की है कि अयोध्या में बुधवार को होने वाले भूमि-पूजन समारोह में सिर्फ वही लोग आएं, जिन्हें आमंत्रित किया गया है.

2. अयोध्या मामला : मध्यस्थता के जरिए सुलझाने के कई बार किए गए थे प्रयास

अयोध्या में राममंदिर के निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं. आइये डालते हैं एक नजर अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए अब तक किए मध्यस्थता के प्रयासों पर...

3. मूल डिजाइन की तुलना में और भव्य होगा राम मंदिर, जानें पूरा विवरण

अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर अपने मूल डिजाइन से तकरीबन दोगुने आकार में होगा. मंदिर को नागर शैली में बनाया जाएगा. इसमें पांच शिखर होंगे. पहले के डिजाइन में दो शिखर की परिकल्पना की गई थी. अगले साढ़े तीन सालों में परियोजना के पूरा होने की संभावना है.

4. भारत की कंपनी वॉकहार्ट के साथ कोरोना टीका समझौता आपूर्ति की गारंटी देगा : ब्रिटेन

ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि मुंबई की वैश्विक फार्मास्यूटिकल एवं जैव प्रौद्योगिकी कंपनी वॉकहार्ट के साथ इसका नया विनिर्माण समझौता कोरोना का टीका तैयार होने पर इसकी करोड़ों खुराक की आपूर्ति की गारंटी सुनिश्चित करेगा.

5. कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

6. मानव तस्करी के दूसरे रूप हैं बाल श्रम व बंधुआ मजदूरी, आगे आए समाज

हाल में अखबारों में ईंट-भट्टे पर काम करने वाली एक युवा आदिवासी लड़की मानसी बरिया के साहस की खबर प्रकाशित की. उसे 250 रुपये प्रति हफ्ते मिलते थे. वह और दूसरे कामगारों ने वहां से जाना चाहा तो ठेकेदार और उसके गुंडों ने उन्हें बेरहमी से पीटा. मानसी पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग करने में कामयाब रही.

7. राम मंदिर : बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में छह दिसंबर 1992 राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद परिसर में विवादित ढांचा गिराया गया. जिसके 10 दिन बाद इस मामले में जांच पड़ताल करने के लिए भारत सरकार ने लिब्रहान आयोग का गठन किया.

8. LIVE : कोरोना का कहर, कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

9. अयोध्या में रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम जोरों पर

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियों के साथ उत्तर रेलवे ने भी अयोध्या रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम तेज कर दिया है. उत्तर रेलवे (एनआर) के महाप्रबंधक राजीव चौधरी के अनुसार पहले चरण में स्टेशन को विकसित करने का काम मार्च 2021 तक पूरा हो जाने की संभावना है.

10. सीरम इंस्टीट्यूट के टीके को दूसरे व तीसरे चरण के मानव परीक्षण को मंजूरी

भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके के दूसरे व तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को यह मंजूरी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.