हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. खराब अर्थव्यवस्था के साथ युद्ध लड़ने की स्थिति में नहीं है चीन
भारत और चीन के बीच तनाव पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रक्षा विशेषज्ञ कमर आगा ने कहा कि चीन भारत के साथ युद्ध करने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने बताया कि चीन भारत को व्यापार प्रतिद्वंद्वी के रूप मे देखता है क्योंकि आने वाले समय में भारत वैश्विक उत्पादन केंद्र बन सकता है.
2.सीमा विवाद: झड़प में घायल सैनिकों की हालत स्थिर, ड्यूटी पर जल्द लौटेंगे
पूर्वी लद्दाख में सोमवार (15 जून) को चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. झड़प में कई सैनिकों के घायल होने की भी खबर थी. सेना के सूत्रों ने बताया है कि घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है और वह जल्द ड्यूटी पर लौट जाएंगे.
3. राज्यसभा की 19 सीटों के लिए आज होगा चुनाव
राज्यसभा की 19 सीटों के लिए आज चुनाव होगा. कोरोना वायरस महामारी के कारण 18 सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. चुनाव आयोग ने कहा है कि आज की शाम में ही सभी 19 सीटों के लिए मतगणना होगी.
4. चीन से तनाव के बीच वायुसेना ने सरकार को भेजा 33 नए एयरक्राफ्ट खरीदने का प्रस्ताव
लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने 33 नए एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए सरकार को एक प्रस्ताव दिया है. इस प्रस्ताव में रूस के 21 मिग-29 और 12 Su-30MKI एयरक्राफ्ट शामिल हैं.
5. सीमा विवाद के बीच रूस और चीन के साथ बैठक में शामिल होगा भारत : विदेश मंत्रालय
भारत और चीन के बीच चले रहे तनाव को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस वार्ता की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीमा विवाद को सुलझाने और तनाव कम करने के लिए दोनों पक्ष आपस में बात कर रहे हैं.
6. दिल्ली में कोरोना के दो रिकॉर्ड: सबसे ज्यादा मामले और सबसे अधिक रिकवरी
राजधानी दिल्ली में कोरोना ने आज दो रिकॉर्ड बनाए हैं. बीते 24 घंटे में संक्रमितों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या सामने आई है, वहीं सबसे ज्यादा लोग भी ठीक होकर अपने घर गए हैं.
7. पाकिस्तान : आतंक वित्त पोषण मामले में जमात-उद-दावा के चार सदस्यों को सजा
जमात-उद-दावा के चार शीर्ष सदस्य और 2008 में मुंबई आतंकवादी हमलों के षडयंत्रकर्ता हाफिज सईद के सहयोगी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की, मलिक जफर इकबाल, याहा अजीज और अब्दुल सलाम को पांच साल तक जेल की सजा सुनाई गई है.
8. तेजी से वापसी करेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: आदित्य पुरी
एचडीएफसी बैंक के संस्थापक एवं 25 वर्ष से सीईओ पुरी ने कहा, "कोविड संकट एक स्वास्थ्य संकट है, जिसने आपूर्ति को समाप्त कर दिया है और समय के साथ मांग पर भी इसका असर हुआ है. हालांकि, मुझे भारत के भविष्य और यहां तक कि एचडीएफसी बैंक के उज्जवल भविष्य पर भरोसा है. जीडीपी और देश बहुत तेजी से वापसी करेंगे."
9. जया भट्टाचार्य ने अपनी मौत की खबरों को किया खारिज
टीवी अभिनेत्री जया भट्टाचार्य ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मौत की खबरों को खारिज किया. जया ने फेसबुक पोस्ट से एक यूजर का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उसने जया को कोरोना से मौत की बात कही है. इस स्क्रीनशॉट के साथ जया ने लिखा मैं जिंदा हूं, पोस्ट डालने से पहले क्रॉसचेक कर लेना चाहिए.
10. श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री का आरोप, विश्व कप 2011 के फाइनल में जानबूझकर हारा श्रीलंका
श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने आरोप लगाया है कि उनके देश ने 2011 विश्व कप फाइनल भारत को 'बेच' दिया था. हालांकि इस दावे को बकवास करार देते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने सबूत मांगे हैं.