ETV Bharat / bharat

TOP 10 @1PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 1:15 PM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आरोपियों के घर पहुंची सीबीआई टीम, परिजनों से करेगी पूछताछ

हाथरस मामले में सीबीआई जांच जारी है. सीबीआई की टीम जांच के लिए पीड़िता के गांव में है. जांच एजेंसी के अधिकारी आज आरोपियों के घर पहुंचे हैं. यहां उनके परिजनों से पूछताछ की जाएगी.

2. सीमा विवाद के बीच नवंबर में नेपाल जाएंगे सेना प्रमुख जनरल नरवणे

नवंबर के प्रथम सप्ताह में थलसेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे नेपाल की यात्रा करेंगे.अधिकारियों ने बताया कि नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी नरवणे की यात्रा के दौरान उन्हें नेपाली सेना के जनरल का मानद रैंक प्रदान करेंगी.

3. अनलॉक 5 : देश के कई हिस्सों में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्कूल

केंद्र सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया के दिशानिर्देशों के तहत गुरुवार से मल्टीप्लेक्टस, सिनेमा हॉल और थियेटर फिर से खुलेंगे. गृह मंत्रालय ने मामले में अंतिम निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया है.

4. बिहार चुनाव : तेजस्वी सहित अब तक 340 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

तीसरे चरण के लिए अभी तक 19 लोगों ने नामांकन भरा है. बिहार में कुल 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 94 सीटों पर तीन नवंबर को और तीसरे चरण में 78 सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है.

5. दिल्ली : वायु गुणवत्ता की श्रेणी बेहद खराब, आज से जनरेटर पर पाबंदी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई, लेकिन वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 276 दर्ज किया गया. मंगलवार को एएक्यूआई 300 रहा था. जानें क्या है एक्यूआई, जिससे वायु की गुणवत्ता मापी जाती है...

6. सर्वदलीय बैठक में अब्दुल्ला के आवास पर पहुंचेंगी महबूबा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने गुपकार घोषणा पर बैठक बुलाई हैं. बैठक में महबूबा मुफ्ती भी शामिल होंगी.

7. 24 घंटे में 67,708 नए मामले, 680 लोगों की मौत

भारत में कोविड-19 के 67,708 नए मामले सामने आने के बाद आज देश में संक्रमितों की कुल संख्या 73 लाख से अधिक हो गई. वहीं इस जानलेवा बीमारी से अब तक 63,83,442 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,12,390 है.

8. जोजिला टनल का निर्माण शुरू, कारगिल को कश्मीर से जोड़ेगी सुरंग

जोजिला दर्रा श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फीट की ऊंचाई पर है और भारी हिमपात के कारण जाड़े में बंद रहता है. फिलहाल यह दुनिया में वाहनों के परिचालन के लिहाज से सवर्धिक खतरनाक मार्गों में से एक है और यह परियोजना भू-रणनीतिक रूप से संवेदनशील भी है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जोजिला टनल के पहले विस्फोट के लिए बटन दबाकर निर्माण कार्य की शुरुआत की.

9. महाराष्ट्र : 19 से पटरियों पर फिर दौड़ेगी मेट्रो, आज से खुलेंगे पुस्तकालय

महराष्ट्र में 19अक्टूबर से मेट्रो ट्रेन पटरियों पर दौड़ेंगी. इसके आलावा राज्य में आज से पुस्तकालय भी खोले जाएंगे, जिसके लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने पर कोई फैसला नहीं किया है.

10. यूपी : भाजपा कार्यालय के सामने खुद को आग लगाने वाली महिला की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय के गेट नंबर दो के सामने महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की थी. महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. बर्न विभाग में महिला का इलाज चल रहा था. बुधवार शाम करीब सात बजे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आरोपियों के घर पहुंची सीबीआई टीम, परिजनों से करेगी पूछताछ

हाथरस मामले में सीबीआई जांच जारी है. सीबीआई की टीम जांच के लिए पीड़िता के गांव में है. जांच एजेंसी के अधिकारी आज आरोपियों के घर पहुंचे हैं. यहां उनके परिजनों से पूछताछ की जाएगी.

2. सीमा विवाद के बीच नवंबर में नेपाल जाएंगे सेना प्रमुख जनरल नरवणे

नवंबर के प्रथम सप्ताह में थलसेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे नेपाल की यात्रा करेंगे.अधिकारियों ने बताया कि नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी नरवणे की यात्रा के दौरान उन्हें नेपाली सेना के जनरल का मानद रैंक प्रदान करेंगी.

3. अनलॉक 5 : देश के कई हिस्सों में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्कूल

केंद्र सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया के दिशानिर्देशों के तहत गुरुवार से मल्टीप्लेक्टस, सिनेमा हॉल और थियेटर फिर से खुलेंगे. गृह मंत्रालय ने मामले में अंतिम निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया है.

4. बिहार चुनाव : तेजस्वी सहित अब तक 340 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

तीसरे चरण के लिए अभी तक 19 लोगों ने नामांकन भरा है. बिहार में कुल 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 94 सीटों पर तीन नवंबर को और तीसरे चरण में 78 सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है.

5. दिल्ली : वायु गुणवत्ता की श्रेणी बेहद खराब, आज से जनरेटर पर पाबंदी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई, लेकिन वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 276 दर्ज किया गया. मंगलवार को एएक्यूआई 300 रहा था. जानें क्या है एक्यूआई, जिससे वायु की गुणवत्ता मापी जाती है...

6. सर्वदलीय बैठक में अब्दुल्ला के आवास पर पहुंचेंगी महबूबा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने गुपकार घोषणा पर बैठक बुलाई हैं. बैठक में महबूबा मुफ्ती भी शामिल होंगी.

7. 24 घंटे में 67,708 नए मामले, 680 लोगों की मौत

भारत में कोविड-19 के 67,708 नए मामले सामने आने के बाद आज देश में संक्रमितों की कुल संख्या 73 लाख से अधिक हो गई. वहीं इस जानलेवा बीमारी से अब तक 63,83,442 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,12,390 है.

8. जोजिला टनल का निर्माण शुरू, कारगिल को कश्मीर से जोड़ेगी सुरंग

जोजिला दर्रा श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फीट की ऊंचाई पर है और भारी हिमपात के कारण जाड़े में बंद रहता है. फिलहाल यह दुनिया में वाहनों के परिचालन के लिहाज से सवर्धिक खतरनाक मार्गों में से एक है और यह परियोजना भू-रणनीतिक रूप से संवेदनशील भी है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जोजिला टनल के पहले विस्फोट के लिए बटन दबाकर निर्माण कार्य की शुरुआत की.

9. महाराष्ट्र : 19 से पटरियों पर फिर दौड़ेगी मेट्रो, आज से खुलेंगे पुस्तकालय

महराष्ट्र में 19अक्टूबर से मेट्रो ट्रेन पटरियों पर दौड़ेंगी. इसके आलावा राज्य में आज से पुस्तकालय भी खोले जाएंगे, जिसके लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने पर कोई फैसला नहीं किया है.

10. यूपी : भाजपा कार्यालय के सामने खुद को आग लगाने वाली महिला की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय के गेट नंबर दो के सामने महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की थी. महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. बर्न विभाग में महिला का इलाज चल रहा था. बुधवार शाम करीब सात बजे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.