हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. मोदी बनाम राहुल : जानें एक ही मुद्दों पर दोनों नेताओं ने क्या कहा
प्रधानमंत्री मोदी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज बिहार में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर अपनी-अपनी बातें रखीं. जैसे चीन के साथ चले रहे सीमा विवाद, बेरोजगारी, देश की सुरक्षा.
2. 24 अक्टूबर : भारत की पहली मेट्रो रेल शुरू, कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण का जन्म
देश दुनिया के इतिहास में 24 अक्टूबर की तारीख में कई अहम घटनाएं हुई हैं. भारत के इतिहास में 24 अक्टूबर का दिन प्रगति की तहरीर है. इसके अलावा दुनिया के दृष्टिकोण से विश्व की सबसे मानद संस्था संयुक्त राष्ट्र की स्थापना भी इसी दिन हुई है.
3. यूपी : अभद्रता का विरोध करने पर लड़की को घर में घुसकर मारी गोली, मौत
फिरोजाबाद में दबंगों ने घर में घुसकर एक किशोरी को गोली मार दी. मौके पर ही किशोरी की मौत हो गई. इससे पहले आरोपियों ने स्कूल से लौटते वक्त किशोरी से अभद्रता की थी. किशोरी के विरोध करने पर आरोपी उसे देख लेने की धमकी देकर भाग गए थे.
4. कश्मीर के कुछ नेता करते हैं अवसरवाद की राजनीति : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कश्मीर के कुछ नेता 'अवसरवाद की राजनीति' करते हैं. जब वह सत्ता में होते हैं तो भारत की शपथ लेते हैं और एक बार सत्ता से बाहर होने के बाद, वह भारत की संप्रभुता पर सवाल उठाते हैं.
5. जानें, आज ही के दिन हर साल क्यों मनाया जाता है संयुक्त राष्ट्र दिवस
हर साल 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है. 24 अक्टूबर 1945 को 51 देशों द्वारा मंजूरी के बाद यह अस्तित्व में आया था. 'संयुक्त राष्ट्र' शब्द अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रूजवेल्ट द्वारा प्रस्तावित किया गया था. आइए जानते हैं संयुक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे हुआ था और क्या थी इसकी प्रमुख वजह.
6. यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम का एलान, जानें आगे की प्रक्रिया
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने प्रीलिम्स का परिणाम घोषित कर दिया है.
7. पांच अगस्त का निर्णय वापस लिए बिना चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं : महबूबा
एक साल से अधिक समय तक की नजरबंदी के बाद पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. महबूबा ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना एक गलत कदम था. उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी को फिर से एकत्रित कर रहे हैं, ताकि अपनी राजनीतिक लड़ाई जारी रख सकें.
8. नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास की सजा
उत्तर प्रदेश के बरेली में पॉक्सो कोर्ट ने छह साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले दोषी को दोहरे कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषी ने पांच साल पहले छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था.
9. महबूबा का बयान देशद्रोही, अनुच्छेद 370 कभी नहीं होगा वापस : भाजपा
अनुच्छेद 370 को वापस लेने वाले महबूबा मुफ्ती के बयान पर भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने उन पर हमला बोला है. वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने पीडीपी नेता की गिरफ्तारी की मांग की है.
10. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 54,366 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 77,61,312 हो गई. कुल मामलों में से 6,95,509 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं और 69,48,497 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से देश में 690 मौतें हुईं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,17,306 हो गई.