हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. दिल्ली में घने कोहरे के साथ शीत लहर का कहर, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
दिल्ली का तापमान सुबह 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, मौसम विभाग ने कहा है कि आज राजधानी का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन तक सर्दी पड़ेगी.
2. कोरोना के नए वेरियंट पर भी प्रभावी है स्वदेशी कोवैक्सीन
भारत बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अहम जानकारी साझा की है. भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए वेरियंट पर भी प्रभावी है.
3. ट्रैक्टर रैली हिंसा : योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर समेत 37 किसान नेताओं पर FIR
ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद योगेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर और भारतीय किसान यूनियन की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी सहित 37 किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
4. 'जय श्री राम' के नारे पर आज निंदा प्रस्ताव लाएंगी ममता, कांग्रेस-माकपा का समर्थन से इनकार
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में 'जय श्री राम' के नारे लगने के बाद तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में समारोह को संबोधित करने से मना कर दिया था. जिसपर कांग्रेस और माकपा ने कहा कि वे विधानसभा में लाये जाने वाले निंदा प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेंगे.
5. यूपी पुलिस का एक्शन, बागपत में प्रदर्शनकारी किसानों को हटाया
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कृषि कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों को देर रात पुलिस ने धरनास्थल से हटा दिया. प्रशासन का दावा है कि बिना किसी बल प्रयोग के पूरे काम को अंजाम दिया गया. वहीं धरने पर बैठे किसानों ने मोबाइल फोन से वीडियो शूट कर प्रशासन की कार्रवाई का वीडियो वायरल कर दिया है.
6. फ्रांस से भारत पहुंचे तीन और राफेल विमान, बढ़ी वायुसेना की ताकत
फ्रांस से उड़ान भरने के बाद तीन राफेल युद्धक विमान भारत पहुंचे. इससे पहले पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप 29 जुलाई, 2020 को भारत पहुंची थी. लगभग चार साल पहले भारत ने फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले 36 विमानों को खरीदने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किये थे.
7. 16 साल पुराने केस में बीजेपी सांसद कमलेश पासवान को एक साल की कैद
गोरखपुर में अपर सत्र न्यायाधीश ने भाजपा सांंसद कमलेश पासवान को एक साल कैद और 2 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है. यह मामला 16 वर्षों से न्यायालय में विचाराधीन था. एक ट्रेन को रोककर चक्का जाम किए जाने का मामला था, जिसमें सजा सुनाई गई.
8. किसान नेताओं के बीच 'दरार', आंदोलन से अलग हुए दो संगठन
गणतंत्र दिवस के दिन किसान संगठनों के ट्रैक्टर परेड में जमकर उत्पात हुआ. इसके बाद आंदोलन को बिना शर्त समर्थन दे रहे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वे अपना आंदोलन खत्म करेंगे. वीएम सिंह ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर एक प्रेस वार्ता में यह एलान किया. इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने भी किसान आंदोलन से अपना नाम वापस लेने का फैसला लिया है.
9. राजस्थान नगर निगम चुनाव 2021: 20 जिलों के 90 निकायों में डाले जा रहे वोट
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमालें करेंगे. 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है.
10. आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव विवाद : आखिर हम चुनाव आयोग से क्यों उलझें
सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव प्रकरण में एपी हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा और पूछा कि एसईसी ने अनुचित तरीके से कहां काम किया और नौकरशाही उसके खिलाफ क्यों खड़ी हुई? न्यायपालिका ने माना कि सरकार का तर्क यह आभास दे रहा है कि जो कहा जा रहा है उनके अलावा भी कुछ कारण हैं.