हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग मुठभेड़ में आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग बेल्ट के लारनू इलाके में आंतवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है.
2. हथियारों के साथ चीनी सैनिकों की तैनाती बहुत गंभीर सुरक्षा चुनौती : जयशंकर
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बड़ी संख्या में हथियारों से लैस चीनी सैनिकों की मौजूदगी भारत के समक्ष बहुत गंभीर सुरक्षा चुनौती है.जयशंकर ने कहा कि भारत ने पिछले 30 साल में चीन के साथ संबंध बनाए हैं और इस रिश्ते का आधार वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अमन-चैन रहा है.जयशंकर ने कहा इस साल जो हुआ, वह वाकई बड़ा विचलन था. यह न केवल बातचीत से बहुत अलग रुख था, बल्कि 30 साल में रहे संबंधों से भी बड़ा विचलन था.
3. कम हो रहा कोरोना का कहर, 24 घंटों में 62,212 नए मामले
भारत में कोविड-19 के 62,212 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 74 लाख से अधिक हो गई. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 65,24,596 स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,95,087 है.
4. आज से शुरू हुआ नवरात्र, विधि-विधान से करें पूजा
इस बार का शारदीय नवरात्र अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस बार पूरे 58 वर्षों के बाद शनि, मकर में और गुरु, धनु राशि में रहेंगे. इससे पहले यह योग वर्ष 1962 में बना था.
5. यूपी : पीलीभीत में सड़क हादसा, नौ की मौत-40 से ज्यादा घायल
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीट के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में बस और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई, इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
6. परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण
बालासोर के नजदीक चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से रात लगभग साढ़े सात बजे पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल रात्रिकालीन परीक्षण किया गया और परीक्षण सफल रहा.
7. कोलकाता : पांच मंजिला इमारत में आग, 12 वर्षीय बच्चे सहित दो की मौत
कोलकाता में एक पांच मंजिला इमारत की पहली मंजिल में आग लग गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, आग ऊपर की तरफ भी फैल गई थी. हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया.
8. बिहार चुनाव : नीतीश कुमार ने गिनाईं उपलब्धियां, विपक्ष पर कसा तंज
औरंगाबाद में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जदयू प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की. सीएम ने कहा कि उनके कार्यकाल में राज्य में कानून व्यवस्था स्थापित किया गया.
9. इसरो साइबर स्पेस प्रतियोगिता के टॉप टेन में सरकारी स्कूल के दो छात्र
अखिल भारतीय इसरो साइबर स्पेस द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के टॉप टेन विजेताओं में दिल्ली के सरकारी स्कूल के दो छात्र भी शामिल हैं. वहीं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय में दोनों बच्चों को उनके अभिभावकों और प्रधानाचार्य सहित व्यक्तिगत तौर पर मिलकर बधाई दी.
10. यूपी : फिरोजाबाद में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद व्यापारी भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. टुंडला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव चल रहा है. इस बीच यह घटना होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया है. मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.